पिछले कुछ सालों से रोमांस किंग शाहरुख़ खान की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रही है. लेकिन उनकी स्टारडम इतनी बड़ी है की वो हर दिन किसी न किसी चीज के लिए ख़बरों में बने रहते है. पर्दे पर रोमांस किंग कहे जाने वाले शाहरुख़ खान निजी जीवन में इससे विपरीत है. पूरी इंडस्ट्री में शाहरुख़ खान को एक आदर्श पिता कहा जाता है, और समय-समय पर वो अपने बच्चों को अच्छी नसीहत देते रहते है. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी बेटी सुहाना को जो बात समझाई है वो बात शायद हर पिता को अपनी बेटी को समझानी चाहिए.
Also Read: दीपिका पादुकोण ने तोड़ी अपनी प्रेग्नेंसी की अफ़वाहों पर चुप्पी
रोमांस किंग शाहरुख़ खान ने अपनी बेटी सुहाना खान को रोमांस को लेकर टिप्स देते हुए कहा कि जब भी कोई लड़का उनसे कहे कि राहुल नाम तो सुना ही होगा, तो यह समझ लेना कि वह एक स्टॉकर है और उससे उन्हें दूरी बनानी चाहिए. इस बारे में बताते हुए शाहरूख़ खान कहते हैं, ‘रोमांस का असली माध्यम क्या है कि किसी व्यक्ति को आप किसी खास समय में बहुत ही सुखद अनुभूति का अहसास कराएं.
पत्नी मुझे घर से बाहर निकाल देगी
खान ने आगे कहा की मैं व्यक्तिगत तौर पर मैं वैसा व्यक्ति नहीं हूं, अगर मैं अपने हाथ फैला कर खड़ा रहूं और गाना गाऊं, तो मेरी पत्नी मुझे घर से बाहर निकाल देगी मैंने मेरी बेटी से भी कहा है कि अगर कोई व्यक्ति तुमसे मिले और कहे कि राहुल नाम तो सुना ही होगा तो समझ जाना कि वह व्यक्ति तुम्हारा पीछा कर रहा है और वह स्टॉकर है. कोई लड़का अगर पार्टी में तुम्हें घूर रहा है और वह कहता है और पास आओ और पास आओ तो जाकर उसकी टांग पर एक जोरदार लात मारना चाहिए लेकिन फिल्मों में मैं ऐसा नहीं करता. बल्कि मैं उसमें एक्टिंग करके कुछ ऐसा करने की कोशिश करता हूं कि वह हर बार नया लगने लगे.’
Also Read: जानें शाहरुख खान ने 21 साल बाद कैसे उतारा रेमो डिसूजा का ये कर्ज
गौरतलब है की शाहरुख़ खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों से जुड़ी अपडेट्स सबसे शेयर करते रहते है.हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी सुहाना द्वारा एक थिएटर प्ले में परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए पोस्ट शेयर की थी. शाहरुख़ ने लिखा था कि, लंदन में मेरी जूलियट के साथ, पूरी कास्ट का जबरदस्त परफॉर्मेंस रहा और शानदार अनुभव रहा। पूरी टीम को बधाई.