MP में 13 साल बाद मंत्रालय में नहीं गाया गया वंदेमातरम्, शिवराज बोले- कांग्रेस को शर्म आती तो 7 जनवरी को मैं गाऊंगा

मध्य प्रदेश की सत्ता से भाजपा के जाने के बाद पिछले 13 साल से महीने के पहले कामकाजी दिन वंदे मातरम् गाने की रवायत कांग्रेस सरकार में नए साल के पहले दिन नहीं दोहराई गई. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले पर एक बाद एक कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने लिखा, ‘अगर कांग्रेस को राष्ट्र गीत के शब्द नहीं आते हैं या फिर राष्ट्र गीत के गायन में शर्म आती है, तो मुझे बता दें. हर महीने की पहली तारीख को वल्लभ भवन के प्रांगण में जनता के साथ वंदे मातरम् मैं गाऊंगा.’

 

दरअसल मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने हर महीने के पहले कामकाजी दिन में ‘वंदे मातरम्’ गाने की यह व्यवस्था शुरू की थी. लेकिन साल 2019 के पहले कामकाजी दिन पर राष्ट्रगीत नहीं गाया गया. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में लिखा कि “मैं और @BJP4MP के समस्त विधायक विधानसभा सत्र के पहले दिन 7 जनवरी, 2019 को प्रातः 10:00 बजे वल्लभ भवन के प्रांगण में वंदे मातरम् का गान करेंगे. इस मुहिम से जुड़ने हेतु आप सभी का स्वागत है”

 

 

इससे पहले शिवराज ने ट्वीट में लिखा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे ट्वीट में लिखा, ‘अगर कांग्रेस को राष्ट्र गीत के शब्द नहीं आते हैं या फिर राष्ट्र गीत के गायन में शर्म आती है, तो मुझे बता दें. हर महीने की पहली तारीख को वल्लभ भवन के प्रांगण में जनता के साथ वंदे मातरम् मैं गाऊंगा.’

 

 

Also Read: कमलनाथ सरकार का फरमान, वंदे मातरम् न गाएं कर्मचारी

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )