मुरादाबाद: देश के टॉप 10 थानों में शामिल होने पर SHO ने IG से मांगा कुछ ऐसा, कि सुनकर भावुक हो गए पुलिसकर्मी

हाल ही में मुरादाबाद के कांठ थाने को उसके काम के लिये देश के टॉप टेन थानों में शामिल किया गया है. जिसके बाद मुरादाबाद आईजी ने थाने के प्रभारी को ईनाम देने की बात की. इस पर प्रभारी ने कुछ ऐसा ईनाम मांगा, जिसको देख कर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई. दरअसल, प्रभारी निरीक्षक ने निलंबित चल रहे सिपाहियों को बहाल करने की मांग की. आईजी ने भी अपना वादा निभाते हुये चारों सिपाहियो को तुरंत बहाल करने के आदेश दे दिये.


मांगा ये ईनाम

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद जिले के कांठ थाने को प्रभारी निरीक्षक अजय गौतम और पुलिसकर्मियों की मेहनत के चलते ये मुकाम हासिल हुआ है. जिसकी खुशी और जश्न थाने में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी जश्न के दौरान मुरादाबाद के आईजी रमित शर्मा भी वहां पहुंचे. उन्होंने एसएसपी के साथ प्रभारी निरीक्षक और अन्य पुलिसकर्मियों को शाबाशी दी. आईजी ने प्रभारी निरीक्षक से मुंह मांगा ईनाम मांगने की बात कही.


Also read: UP की कानून-व्यवस्था की देशभर में गूंज, टॉप-10 में शामिल हुआ ये पुलिस स्टेशन


इस पर थाना प्रभारी ने कुछ ऐसा मांगा जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी. दरअसल, थाने में चार सिपाही निलंबित चल रहे हैं. थाना प्रभारी ने इन चारों को बहाल करने की अपील की. जिस पर वहां मौजूद सब पुलिसकर्मी भौचक्के रह गए. उस समय आईजी भी ये मांग सुनकर मुस्कुरा दिए. लेकिन बाद में उन्होंने एसएसपी को आदेश देकर सभी को बहाल कर दिया थाना प्रभारी की इस मांग की चर्चा चारों तरफ हो रही है.


कांठ थाने ने प्राप्त किया आठवां स्थान

गृह मंत्रालय ने अपनी जांच में यूपी के मुरादाबाद के कांठ समेत प्रदेश के तीन थाने शामिल किए गए थे. जिनको हराकर कांठ थाने ने जीत हासिल की. बीते आठ अक्तूबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय से आई टीम ने कांठ थाने का सर्वे किया था. तब टीम ने 25 दुकानदारों, 25 क्षेत्र के आम नागरिक और थाने से जुड़े 10 फरियादियों से जानकारी ली थी. उनसे पुलिस की कार्यशैली, व्यवहार के बारे में जानकारी एकत्र की थी.


इसके अलावा गृह मंत्रालय की टीम ने कांठ थाने में साफ सफाई, पुरुष बंदी गृह, महिला बंदी गृह, मैस, मालखाना, कार्यालय, सीसीटीएनएस रूम, आरक्षी बैरकों, आवासों  का भी निरीक्षण किया था. तीन दिन तक क्षेत्र में रही टीम ने सर्वे करने के बाद इसकी रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी थी. जिसका रिजल्ट गुरुवार को घोषित किया गया.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )