हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का टीवी शो ‘कॉफी विद करन’ में भाग लेना उनके लाइफ की सबसे बड़ी गलती साबित हुई है. शो में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना इन दोनों बहुत पड़ा, बीसीसीआई ने COA के तहत कारण बताओ नोटिस भेजने के बाद अब इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. BCCI ने साफ किया है जब तक इस मामले में जाँच पूरी नहीं हो जाती इन्हें टीम से निलंबित रहना होग. वहीं दूसरी ओर टीम प्रबंधन ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के निलंबित होने के बाद टीम में इनकी जगह ऑल राउंडर विजय शंकर और अंडर 19 के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल टीम में शामिल करने का फैसला लिया है.
Also Read: India Vs Australia: अंबाती रायडू की गेंदबाजी एक्शन पर उठे सवाल, ICC करेगा जांच
ऑल राउंडर विजय शंकर को 15 जनवरी को एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे वनडे से पहले टीम से जुड़ जाएंगे वहीं दूसरी ओर गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल न करते हुए उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली वनडे टीम का हिंसा बनाया गया है. गौरतलब है कि, यहां भारत न्यूजीलैंड से पांच वनडै और तीन टी 20 मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत को पहले मैच में 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.
Also Read: काले जादू के डर से अफ्रीका दौरा बीच में छोड़ भागे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैरिस सोहेल
19 विश्व कप में वह प्लेय र ऑफ द टूर्नामेंट रहे है शुभमन गिल
अंडर 19 विश्व कप के स्टार बल्लेबाज 19 वर्ष के शुभमन गिल अंडर 19 विश्व कप में वह प्लेय र ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. वहीं रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए 98.75 की एवरेज से दस पारियों में दो शतक और पांच अर्धशतक सहित 790 रन बनाए थे. गिल न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय ए टीम का भी हिस्सा रहे थे. वही शंकर दूसरी बार भारतीय ड्रेसिंग रूम में दिखेंगे. उन्होंने पिछले साल मार्च में निदाहास ट्रॉफी में टी20 में डेब्यू किया था. गौरतलब है कि बीसीसीआई ने शुक्रवार को पांड्या और राहुल के निलंबन की पुष्टि कर दी थी और कहा था कि पहली फ्लाइट से ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश भेज दिया जाएगा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )