India Vs Australia: अंबाती रायडू की गेंदबाजी एक्शन पर उठे सवाल, ICC करेगा जांच

टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के लिए वनडे सीरीज की शुरुवात बेहद ही ख़राब रही है, जहां एक ओर उसे पहला मैच 34 रनों से गंवाना पड़ा तो वहीं दूसरी ओर अब टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अंबाती रायडू की गेंदबाजी एक्शन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने संदिग्ध पाया है. ख़बरों के अनुसार ICC ने पहले मैच की आधिकारिक रिपोर्ट भारतीय टीम प्रबंधन को सौंपते हुए 33 साल के स्पिनर के शनिवार को खेले गए मैच के दौरान गेंदबाजी एक्शन पर संदेह जताया गया है.

Also Read: काले जादू के डर से अफ्रीका दौरा बीच में छोड़ भागे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैरिस सोहेल

गौरतलब है की पहले मैच में रायडू ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 2 ओवर की गेंदबाजी की थी, और इन दो ओवरों में उन्होंने 13 रन दिए थे, जबकि उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हो पाया था. कंधे और कमर में खिंचाव के कारण मैच से बाहर हुए मोहम्मद शमी की जगह कप्तान कोहली ने अंबाती रायडू को दो ओवर की गेंदबाजी सौंपी थी जिसके बाद रायडू के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया है. अब इस मामले की जांच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) करेगी. उन्हें 14 दिनों के अंदर परीक्षण से गुजरना होगा. हालांकि, इस समयावधि के दौरान रायडू को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी की अनुमति होगी. बता दें कि अपने वनडे करियर में अंबाती रायडू ने 49 मैचों की 9 पारियों में 20.1 ओवर की गेंदबाजी की है. उन्होंने 6.14 की इकोनॉमी से 3 विकेट लिए हैं.

Also Read: ‘Koffee With Karan’ में भाग लेना पड़ा भारी, सिडनी वनडे से बाहर हुए राहुल, पांड्या

वर्ल्ड कप 2019 में हो सकती

गौरतलब है की वनडे सीरीज से पहले भारत के दो अहम खिलाड़ी केएल राहुल और हार्दिक पांड्या एक टीवी चैट शो में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण सीरीज से बहार हो चुके है. ऐसे में अंबाती रायडू पर ICC की जांच भारत के लिए वनडे सीरीज में मुश्किलें पैदा कर सकता है. इन तीनों खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप 2019 के लिए अहम खिलाड़ी माना जा रहा है, ऐसे में भारत की मुश्किलें और बढ़ गयीं है. बीते दिनों कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि वर्ल्ड कप में भारत के लिए नंबर 4 की समस्या का हल अंबाती रायडू ही हैं और नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए वह परफेक्ट बल्लेबाज हैं.

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )