अगर आपको भी रहना है जीवनभर इन बीमारियों से दूर तो अपनाएं सोने के ये तरीके

लाइफस्टाइल: दुनिया में इंसान को शारीरिक और मानसिक स्तर पर स्वस्थ रहने के लिए अच्छी नींद लेना बहुत जरूरी है. अगर हम अपनी पूरी दिनचर्या में 8 घंटे की नींद नहीं ले रहे हैं तो इसका मतलब साफ़ है हम अपना ख्याल नहीं रख रहे. और पूरी नींद न लेने की वजह से हम कई तरह की समस्याओं से झूझने लगते हैं. सोने के साथ-साथ आरामदायक पॉजीशन में सोना भी हमारे स्वास्थ के लिए बेहत जरूरी होता है.


रिसर्च के मुताबिक, अगर आप सही पॉजीशन में सोते हैं तो आपको हड्डी खिसकने, नस दबने, स्लिप डिस्क और दर्द जैसी समस्याएं कम होंगी. चलिए जानते हैं सोने के कुछ पॉजीशन के बारे में जिससे आप स्वस्थ रहें-


पेट के बल सोना


पेट के बल सोने से वैसे तो डॉक्टर्स मना करते हैं, लेकिन अगर आपको खर्राटे आते हैं, तो पेट के बल सोने से खर्राटे कम आएंगे. वहीं, इसके विपरीत ऐसा माना जाता है कि अगर पेट के बल कोई सोता है तो इससे रीढ़ के नैचुरल कर्व में कोई सपोर्ट नहीं मिल पाता है. जिसकी वजह से जोड़ों, मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है और इससे गर्दन और पीठ का दर्द बढ़ सकता है.


करवट लेकर सोना


करवट लेकर सोना सोने का सबसे बेहतर तरीका माना जाता है. सेहत के हिसाब से करवट लेकर सोना अच्छा माना जाता है.  स्टडी के अनुसार, करवट लेकर सोने से पार्किंसन्स और अल्जाइमर जैसी न्यूरो समस्या नहीं होती है.


गर्भवती महिलाओं को खासकर करवट लेकर सोने को कहा जाता है.  अमेरिकन प्रेग्नेंसी एसोसिएशन के अनुसार, महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान बाईं ओर करवट लेकर सोना चाहिए. 


Image result for sleep properly

Also Read: ये डाइट है धूम्रपान से भी ज्यादा खतरनाक, बढ़ सकता है मौत का खतरा


पीठ के बल


पीठ के बल सोते समय आपकी बॉडी के नैचुरल कर्व को गद्दे से सपोर्ट मिलता है. आपके वजन का बल पूरे शरीर पर एक समान पड़ता है और सिर, गर्दन, रीढ़ की हड्डी एक सीध में रहते हैं. लेकिन पीठ के बल सोते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि आपके रीढ़ का नैचुरल कर्व डिस्टर्ब न हो. कोशिश करें कि आप बिना तकिया लगाए सोएं या घुटनों के नीचे तकिए का इस्तेमाल कर सकते हैं.


Also Read: मुँह की दुर्गन्ध से हैं परेशान तो इस छोटी सी चीज से मिलेगा समाधान


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )