दिवाली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. इस पावन पर्व को पूरे देश में खुशी के साथ मनाया जाता है. दीपावली से ठीक एक दिन पहले छोटी दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस बार दिवाली का त्योहार 7 नवंबर को पड़ रहा है. ऐसे में लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं भेजनी शुरू कर दी हैं या काफी लोग भेजने की तैयारी में लगे हुए हैं. लोग एक दूसरे को व्हाट्स एप, फेसबुक और एसएमएस के जरिए लोगों को शुभकामनाएं भेज रहे हैं.
दीपावली खुशी का त्योहार है. रावण का सर्वनाश कर राम जी के अयोध्या लौटने की खुशी में दिवाली का यह त्योहार मनाया जाता है. घर से लेकर दफ्तरों तक इसकी धूम देखने को मिलती है. नौकरीपेशे वाला हो या कारोबारी इस दिन हर कोई माता लक्ष्मी की पूजा कर अपनी उन्नति की कामना करते हैं. वहीं शुभकामनाएं सदेंश भेजने का दौर भी लगातार जारी. सोशल मीडिया की मदद से ये माध्यम और ज्यादा तेज हो चला है.
दिवाली Wishing Messages…
Also Read : ये महिला पीएम मोदी को मानती है भगवान, इस दीवाली करेगी पूजा