विवेक की हत्या से सहमी एक बेटी, ‘पुलिस अंकल मेरे पापा को गोली मत मारना, वो गाड़ी रोक देंगे’

राजधानी लखनऊ में एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के बाद से आम आदमी के भीतर डर घर कर गया है। वाराणसी में एक पोस्टर जारी किया गया है जिसमें एक बेटी का यूपी पुलिस से डर साफ नजर आ रहा है। बाल गायिका आंशिका सिंह ने यह पोस्टर अपने पापा की गाड़ी पर लगाया है, जिस पर लिखा है ‘पुलिस अंकल आप गाड़ी रोकेंगे तो पापा रुक जाएंगे, प्लीज गोली मत मारिएगा।’

 

विवेक तिवारी हत्याकांड से डरी आंशिका

सूत्र बताते हैं कि आंशिका ने अपने पिताजी की गाड़ी के अलावा लक्सा स्थित एक पार्किंग में खड़ी अन्य गाड़ियों पर भी ये पोस्टर लगाया है। इस दौरान जब लोगों ने उससे पूछा कि आप ऐसा क्यों कर रही हो, तो आंशिका ने कहा कि कल की घटना से मैं डर गई हूं। आंशिका ने कहा कि मेरे पापा अक्सर काम से देर रात घर आते हैं, लेकिन अब उनके देर से घर आने की वजह से मुझे डर लगने लगा है।

 

Also Read : बाराबंकी : लेडी कांस्टेबल मोनिका का सुसाइड नोट बरामद, एसएचओ और कांस्टेबल पर लगाए गंभीर आरोप

 

आंशिका ने सहमी हुई आवाज में कहा कि कहीं पुलिस उन्हें भी गोली न मार दे। आंशिका ने बताया है कि यही वजह है कि मैंने ये पोस्टर बनाकर अपने पापा की कार के आगे-पीछे लगा दिया है, ताकि  पुलिस अंकल उसे पढ़ लें और पापा को गोली न मारें।

 

 सिपाही ने मारी थी विवेक को गोली

बता दें कि लखनऊ के गोमती नगर में शुक्रवार देर रात मकदूमपुर पुलिस चौकी के पास दो सिपाहियों ने एसयूवी में सवार ‘एप्पल’ के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी को गोली मार दी। गोली लगते ही उसका संतुलन बिगड़ा और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।

 

Also Read: लखनऊ: मृतक विवेक तिवारी की बेटी ने कहा- ‘कुढ़-कुढ़ कर मरे मेरे पिता का हत्यारा’

 

वहीं सिर पर गोली लगने से विवेक की मौके पर ही मौत हो गई। यह देखते ही दोनों आरोपी सिपाही मौके से भाग निकले। सुल्तानपुर के रहने वाले विवेक तिवारी एपल कंपनी में एरिया मैनेजर के पद कार्यरत थे। घर में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )