औरैया : गेंहू की फसल में लगी आग, दमकल आने में देरी हुई तो खुद गट्‌ठर खींचकर हटाने लगे SP अभिषेक, Video वायरल

यूपी पुलिस…आपकी सेवा में सदैव तत्पर….ये महज एक स्लोगन नहीं है, बल्कि इससे करोड़ों लोगों का भरोसा जुड़ा हुआ है. इसी भरोसे को हमेशा कायम रखने के लिए यूपी पुलिस के जवान और अफसर 24 घंटे मेहनत करते दिखाई देते हैं. कई बार पुलिसकर्मी कुछ ऐसा कर जाते हैं जो एक मिसाल बन जाता है. कुछ ऐसा ही मामला औरैया में सामने आया है, जहां, लपटों ने करीब 200 बीघा भूमि पर लगी गेहूं की फसल को अपने चपेट में ले लिया. जब दमकल के आने में देरी हुई तो एसपी अभिषेक खेतों में कटी पड़ी फसल को खुद हटाने लगे. उन्होने खेतों में दौड़ते हुए गट्‌ठरों को हटाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में सदर ब्लॉक के रोशनपुर गांव के बाहर गेहूं के खेत में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई. देखते ही देखते यह आग आसपास के सारे खेतों को निगलने लगी. किसान किसी तरह जल्दी-जल्दी अपने फसल के गट्ठरों को किनारे कर रहे थे तो, वहीं कुछ किसान बेबस अपनी फसल को जलते देखने को मजबूर हैं. जब किसानो ने फायर ब्रिगेड को फोन किया तो लंबे समय तक कोई मदद नहीं मिली. तब तक किसान खुद ही आग बुझाने में जुटे थे.

जब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची, तो उसके साथ ही थोड़ी देर बाद औरैया के डीएम पीसी श्रीवास्तव और एसपी अभिषेक वर्मा भी इन खेतों में राहत बचाव कार्य के लिए पहुंच गए. किसानों को ऐसे बेबस देख एसपी खुद किसानों की मदद में उतर आएं उन्होंने किसानों के साथ मिलकर गेहूं के गट्ठरों को हटाकर आग से दूर किया. अन्न के एक-एक दाने को बचाने की जद्दोजहद देखकर लोग एसपी की तारीफ कर रहे हैं. उनका वीडियो भी सामने आया है. वहीं 2 घंटे देर से पहुंची दमकल की कई गाड़ियों व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया

डीएम ने मुआवजा दिलाने की कही बात

साल भर की मेहनत पल भर में स्वाह होते देख किसान अफसरों के सामने ही रोते बिलखते नजर आए. किसानों का कहना है कि आग की लपटों के आगे बेबस ख़ड़े रहे और उनकी साल भर मेहनत उनके साथ धू-धू कर जलती रही. इस दौरान पर मौजूद पुलिस कर्मियों के अलावा राजस्व विभाग के कर्मी किसानों व उनके परिवार के लोगों को ढांढस बंधाते नजर आए.

डीएम ने जल्द ही किसानों को मुआवजा दिलाए जाने की बात कही है. अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने पीड़ित किसानों को मुजावजा दिलाने को लेकर मंडी प्रशासन को दो दिन में सूची तैयार कर देने के निर्देश दिए हैं. जिससे उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जा सके.

Also Read: ‘…तो मंदिर के सामने कुरान पढ़ेंगी मुस्लिम महिलाएं’, भड़काऊ बयान देने वाली सपा नेत्री रुबीना खानम के खिलाफ FIR, हो सकती है गिरफ्तारी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )