सपा विधायक अतुल प्रधान बेड़ियां डालकर पहुंचे विधानसभा, बोले- “हिंदुस्तान अपने नागरिकों का अपमान नहीं सहेगा”

उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज बजट सत्र की शुरुआत से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अतुल प्रधान ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर बैड़िया डालकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन अमेरिका द्वारा अपने नागरिकों को अमानवीय तरीके से मालवाहक यान में लाकर भारत लाने के खिलाफ था। सपा विधायक ने इसे ‘देश के नागरिकों का अपमान’ करार दिया।

अतुल प्रधान ने एक्स पर लिखा

अतुल प्रधान ने एक्स (Twitter) पर लिखा, “हिंदुस्तान अपने नागरिकों का अपमान नहीं सहेगा। अमेरिका के इस कृत्य का हम विरोध करते हैं और न्याय की मांग करते हैं। डबल इंजन की सरकार आपस में टकराने में लगी रहती है, लेकिन अब यह अपमान सहन नहीं किया जाएगा।”

Also Read -अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला, बोले-कुंभ सम्राट हर्षवर्धन ने शुरू किया था लेकिन योगी सरकार ने इसे अपना बनाने का प्रयास किया

प्रदर्शनकारियों ने किया विरोध

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस कृत्य से भारत का हर नागरिक अपमानित महसूस कर रहा है और डबल इंजन वाली सरकार इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाने की मांग की।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं