UP में ख‍िलाड़‍ियों को म‍िलेगी राजपत्रित पदों पर नौकरी, CM योगी बोले- शीघ्र ही जारी किये जाएंगे नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सूबे के प्रतिभावान खिलाड़ियों (Sportsman) को सम्मानित किया। राजभवन के गांधी सभागार में आयोजित खिलाड़ी अलंकरण समारोह में राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने व प्रतिभाग करने वाले 14 खिलाड़ियों को अलग-अलग राशि का चेक व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि जल्द ही खिलाड़ियों को नौकरी (Job) मिलेगी और नियुक्ति पत्र शीघ्र ही जारी किए जाएंगे।

इस मौके पर राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने गुजरात में आयोजित नेशनल गेम्स, 2022 में पदक विजेता 66 खिलाड़ियों को भी चेक व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। राज्यपाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की खेल नीतियां नवोदित खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रही हैं। हार और जीत खेल का हिस्सा है, इसलिए किसी खिलाड़ी को सफलता का अभिमान न करते हुए नम्रता के साथ आगे और बेहतर प्रदर्शन की तैयारी करनी चाहिए।

Also Read: UP: गणतंत्र दिवस पर योगी सरकार ने UPPCL के कर्मचारियों को दिया बोनस का तोहफा

सीएम योगी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश के जिन खिलाड़ियों ने मेडल जीते हैं, उनकी राजपत्रित पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार ने हाल ही में दो खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र जारी किये हैं। शेष खिलाड़ियों के लिए भी शीघ्र ही नियुक्ति पत्र जारी किये जाएंगे। समारोह में राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेता व प्रतिभाग करने वाले 14 खिलाड़‍ियों को कुल 5.30 करोड़ रुपये के चेक प्रदान किए गए। 36वें नेशनल गेम्स के पदक विजेता 66 खिलाड़ियों को 2.58 करोड़ रुपये से अधिक पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

बता दें कि राष्ट्रमंडल खेलों में प्रदेश की प्रियंका गोस्वामी (एथलेटिक्स), मेघना सिंह (क्रिकेट), दीप्ति शर्मा (क्रिकेट) व ललित कुमार उपाध्याय (हाकी) ने रजत पदक जीता। जबकि अन्नू रानी (एथलेटिक्स), दिव्या काकरान (कुश्ती), विजय कुमार यादव (जूडो), वंदना कटारिया (हाकी) ने कांस्य पदक प्राप्त किया था। इनमें प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में सीमा पुनिया (एथलेटिक्स), सरिता रोमित सिंह (एथलेटिक्स), रोहित यादव (एथलेटिक्स), पूनम यादव (भारोत्तोलन), पूर्णिमा पांडेय (भारोत्तोलन) व विश्वनाथ यादव (ट्रायथलान) शामिल रहे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )