लखनऊ में बीच सड़क पर एक बुजुर्ग और बेगुनाह ऑटो चालक को पीटना और जबरन पैर पकड़वाना एक दारोगा को भारी पड़ गया. तस्वीरें वायरल होने के महज 12 घंटे के अंदर लखनऊ (Lucknow) पुलिस ने उसे पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, ये आरोपी दारोगा मानकनगर थाने में पोस्टेड है. पीड़ित ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके आधार पर ये गिरफ्तारी हुई. एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से दारोगा को सस्पेंड भी कर दिया है.
ये है पूरा मामला
बता दें कि लखनऊ (Lucknow) के कृष्णानगर स्थित सर्राफा पुलिस चौकी का ये पूरा मामला है. जहां एक बुजुर्ग ऑटो ड्राईवर चन्द्र प्रकाश अपना ऑटो लेकर अवध चौराहे की तरफ जा रहे थे. इसी बीच एक दारोगा ने अचानक आकर अपनी बाइक रोक दी. इसके बाद दारोगा ने बुजुर्ग ऑटो चालक को बाहर खींच कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. काफी देर तक पीटने के बाद उसने बुजुर्ग को जमीन पर बैठाकर उससे जबरन पैर पकड़ा कर माफ़ी भी मंगवाई. उसके बाद दारोगा ने अपनी बाइक उठाई और वहां से चला गया.
Also Read : लखनऊ: वर्दी के रौब में कलानिधि के दारोगा ने बुजुर्ग अस्थमा पेशेंट को पीटा, जबरन पैर छूने को किया मजबूर
अफसरों की डांट पर जागी कृष्णानगर पुलिस
मामले की वीडियो जैसे ही वायरल हुई तो विभाग में हड़कम्प मच गया. पहले तो कृष्णानगर पुलिस ने सफाई दी कि दारोगा हेलमेट लगाया है, जिसकी वजह से उसकी पहचान करना मुश्किल है लेकिन जब अफसरों ने सख्ती दिखाई तो पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर दारोगा को गिरफ्तार कर लिया. दारोगा का नाम अशोक शर्मा है जोकि लखनऊ (Lucknow) मानकनगर थाने में पोस्टेड है. एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से दारोगा को सस्पेंड करके बाकी पुलिसकर्मियों को जनता से नरमी से पेश आने का निर्देश दिए.
Also Read : सोनभद्र नरसंहार: एसपी ने आनन-फानन में बिना मीडिया बुलाये ही कर दिया खुलासा, उठने लगे कई सवाल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )