बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री में आज कल बॉलीवुड स्टार्स किड्स का दौर चल रहा है, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सेंसेशन क्वीन सुहाना खान एक जाना माना नाम है. इन दिनों सुहाना खान की एक फोटो बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है, इस फोटो में सुहाना खान अपने पापा शाहरुख़ खान का सिग्नेचर पोज़ कॉपी करती नज़र आ रही हैं, सुहाना का ये अंदाज देख आपको कल हो ना हो के शाहरुख खान की याद आ जाएगी.
शाहरुख खान की बात करें तो शाहरुख खान इनदिनों फिल्म जीरो के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. फिल्म जीरो में शाहरुख बौने इंसान के किरदार में नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान ने फिल्म जीरो के लिए पिछले काफी समय से किसी भी फिल्म को हां नहीं की है. दरअसल उनका पूरा फोक्स फिल्म जीरों में फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य किरदार में हैं.
https://www.instagram.com/p/Bq0LF3_HJZF/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BqzqF41lSoH/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/Bp4eR2LFAy1/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BpjuqH0FAo8/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BpXMakel_DX/?utm_source=ig_embed
Also Read: पूनम पांडे ने देर रात किया ये काम, फैन्स रह गए भौचक्के, देखिये Video