उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) जनपद में एक सिपाही पर हमला (Attack on Constable) कर उसे बुरी तरह लहूलुहान कर दिया गया। देर रात नशेड़ियों ने कोतवाली नगर के एक सिपाही पर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया। इस दौरान करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने सिपाही को जमकर पीटा। घायल अवस्था में सिपाही को कोतवाली लाया गया। वहीं, हमला करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कोतवाली नगर के जिला पंचायत परिसर का है। यहां सांसद मेनका गांधी का ऑफिस है। यहीं पर निर्वाचन सामग्री की सुरक्षा के लिए गारद तैनात की गई। इसी गारद में सिपाही पवन कुमार भी तैनात हैं। पवन कुमार अपना चार पहिया वान से पहुंचे थे। कुछ समय बाद जब वह गाड़ी लेकर आगे बढ़े तो 7 से 8 लोग परिसर के भीतर बीच सड़क पर खड़े होकर शराब पी रहे थे।
अपने घर परिवार से दूर तमाम तकलीफों का सामना कर आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले खाकीधारी पर कुछ इस तरह टूटा दबंगों का कहर!
सुनिए ज़ुल्म की कहानी…सिपाही की ज़ुबानी!!#viralvideo #सुल्तानपुर #UP pic.twitter.com/GmSmnyF8Sr
— Himanshu Tripathi (@himansulive) February 29, 2024
ऐसे में सिपाही पवन कुमार ने हॉर्न बजाया तो नशेड़ी उनकी गाड़ी की ओर आए और फिर गेट खोलकर सिपाही पर हमला कर दिया। पीड़ित सिपाही का आरोप है कि नशेड़ियों ने उनपर ईंट-पत्थर से हमला किया था। हालांक, इस दौरान उन्होंने बहादुरी का परिचय देते हुए एक हमलावर अमरनाथ यादव को धर दबोचा। वहीं, इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर आ पहुंची और आरोपी हमलावर व घायल सिपाही को लेकर कोतवाली आई।
मामले में नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य हमलावरों की तलाश भी की जा रही है। साथ ही घायल सिपाही को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )