उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) जनपद में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को बड़ा झटका लगा है। मुस्लिम नेताओं के उत्पीड़ने से आहत सपा नेता ने इस्तीफा दे दिया है। सपा नेता ने प्रदेश और जिला स्तरीय नेताओं पर मुस्लिमों के मसले पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है। सपा के लंभुआ विधानसभा क्षेत्र महासचिव सलमान जावेद राईन (Salman Javed Rain) ने पार्टी के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नन्हेराम निषाद के पास अपना इस्तीफा भेज दिया है।
सलमान जावेद राईन ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि मुसलमानों के साथ हो रहे जुल्म के खिलाफ प्रदेश से लेकर जिले तक सत्ता की मलाई खाने वाले सपा नेता व पदाधिकारी आवाज नहीं उठा रहे हैं। आजम खान को परिवार सहित जेल में डाल दिया गया। नाहिद हसन को जेल भेज दिया गया। शहजिल इस्लाम का पेट्रोल पंप गिरा दिया गया, लेकिन अखिलेश यादव खामोश रहे।
यही नहीं, उन्होंने इस्तीफे में यह भी लिखा है कि जो नेता अपने विधायकों के लिए आवाज नहीं उठा सकते, वह आम कार्यकर्ताओं के लिए क्या करेंगे। राईन ने इस्तीफा दिए जाने की पुष्टि की है। सलमान जावेद राईन ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो कायर नेता अपने विधायकों के लिये आवाज नहीं उठा सकता, वो आम कार्यकर्ता के लिए क्या आवाज उठाएगा।

सलमान जावेद राइन ने अखिलेश पर मुसलमानों के लिए न बोलने का आरोप भी लगाया है। बता दें कि सपा विधायक आजम खां के समर्थन में हाल ही में रामपुर के एक समर्थक ने भी समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। धीरे-धीरे मुस्लिम संगठनों में सपा के प्रति नाराजगी बढ़ने के मामले सामने आ रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
















































