सनी लियोनी ने भोजपुरी में क्रू मेंबर को लगाई डांट, बोलीं- का बे आपन काम कर…

बॉलीवुड: हॉटेस्ट एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों अपने कई शूट की वजह से बहुत व्यस्त चल रही हैं. इन दिनों लगातार चर्चा में बने रहने की वजह उनकी कई बैक तो बैक फिल्में और शूट प्रोजेक्ट है. कुछ दिनों पहले सनी की एक फोटो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें सनी जेसीबी पर खड़े होकर फोटो क्लिक करवाई थी. इसकी इस फोटो की वजह से ट्विटर पर ट्रेंडिंग चल रही थी जिसमें इनकी यह फोटो इतनी सर्च हुई की वह फोटो वायरल हो गई. इसी बीच सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो यूपी और बिहारी भाषा में बात करती नजर आ रहीं हैं. बता दें कि सनी इन दिनों हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कोकाकोला’ की शूटिंग में बिजी चल रही हैं.


सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जब आप कुछ ज्यादा ही अपने कैरेक्टर में घुस जाते हो ऐसा तब होता है. सनी इस वीडियो में अपने टीम मेंबर को यूपी और बिहारी टोन में डांटते हुए कहा कि- का बे अपना काम कर मुझे छोड़ Bye …. और ऐसा कहते ही वो वहाँ से चली जाती हैं.


https://www.instagram.com/p/BzAz3VFBMEa/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

https://www.instagram.com/p/Bqh_epwBAW6/?utm_source=ig_embed

Image result for sunny leone bikini

Related image

Image result for sunny leone bikini

Image result for sunny leone bikini

Image result for wild sunny leone

Also Read:TV से लेकर Tik Tok तक धमाल मचा रहीं आपकी पसंदीदा एक्ट्रेस अवनीत कौर, देखें क्यूट याशमीन लुक


वायरल हो रही इस वीडियो में अब तक 22 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, वही इस वीडियो पर कई फैंस फनी कमैंट्स भी कर रहे हैं. बता दें कि सनी लियोनी अपनी अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कोकोकोला’ के लिए उत्तर प्रदेश की स्थानीय बोली सीख रही हैं. फिल्म के निर्माता महेंद्र धारीवाल अगले महीने के अंत तक इसकी शूटिंग की शुरुआत करेंगे. चूंकि फिल्म की पटकथा उत्तर प्रदेश पर आधारित है इसलिए सनी अभी वहां की स्थानीय भाषा सीख रही हैं.


Also Read: मिया खलीफा ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, देखें दिलकश अंदाज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )