FHM मैगजीन के लिए स्वरा भास्कर ने करवाया हॉट फोटोशूट, बोल्डनेस की सारी हदें पार

बॉलीवुड: स्वरा भास्कर को फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी एक्ट्रेस कही जाती हैं, जो सामाजिक मुद्दों पर अपना दृष्टिकोण बेझिझक रखती हैं. स्वरा अपनी राय जनता के बीच रखने में हमेशा आगे रहती हैं जिसकी वजह से मीडिया में कई बार स्वरा ट्रोल भी हो चुकी हैं. स्वरा भास्कर बॉलीवुड में बहुत सी फिल्में करके अपनी धमाकेदार एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन करती रहती हैं अनारकली ऑफ आरा, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों में अपने जलवे बिखेरने के बाद भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर पोस्ट डालती रहती हैं.

 

स्वरा भास्कर के सेक्सी और हॉट अंदाज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि स्वरा ने हाल ही में FHM मैगजीन के लिए सेक्सी फोटोशूट करवाया है जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो और फोटो में स्वरा भास्कर का बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है. बता दें कि फिल्मों में एक्टिंग का जलवा दिखां चुकी स्वरा डीडी नैशनल के लोकप्रिय म्यूजिक प्रोग्राम रंगोली और राज्यसभा टीवी के शो संविधान की प्रजेंटर भी रह चुकी हैं.

 

देखिये स्वरा भास्कर की FHM मैगजीन फोटो…

 

Image result for swara bhaskar fhm magazine shoot

 

https://www.instagram.com/p/Bjmx7U2hTC-/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/BsILxlyHeJy/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/BrTOvw7nrmz/?utm_source=ig_embed

 

Also Read: सेक्सिएस्ट एक्ट्रेस दिशा पटानी का बिकिनी फोटोशूट वीडियो वायरल, फैंस को मिली राहत

 

बता दें कि स्वरा को सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल किया जा चुका हैं. वहीं साल 2018 करीना कपूर, सोनम कपूर और स्वार भास्कर की फिल्म वीरे दी वेडिंग रिलीज हुई थी फिल्म में स्वरा भास्कर ने फिल्म में मास्टरबेट किया सीन किया था. masturbation के सीन को लेकर स्वरा भास्कर को काफी ट्रोल भी किया जा चुका है.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )