T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि उनकी टीम ICC Men’s T20 World Cup 2026 में भारत में निर्धारित ग्रुप स्टेज मैच नहीं खेलेगी। सुरक्षा चिंताओं (security concerns) का हवाला देते हुए बांग्लादेश सरकार और BCB ने ICC के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। ICC ने 21 जनवरी 2026 को बोर्ड मीटिंग में बांग्लादेश की मांग खारिज कर दी थी और 24 घंटे की अल्टीमेटम दी थी, लेकिन 22 जनवरी को ढाका में हुई हाई-लेवल मीटिंग के बाद बांग्लादेश ने साफ कह दिया कि वे भारत नहीं जाएंगे। इससे टूर्नामेंट में बड़ा विवाद पैदा हो गया है, और बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल करने की संभावना बढ़ गई है।
राजनीतिक तनाव से शुरू हुआ क्रिकेट का संकट
यह विवाद जनवरी 2026 की शुरुआत में तब भड़का जब BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 के लिए रिलीज करने का निर्देश दिया। BCCI ने कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया, लेकिन इसे दोनों देशों के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव से जोड़ा गया। इसके जवाब में बांग्लादेश ने IPL के ब्रॉडकास्ट पर बैन लगा दिया और ICC को पत्र लिखकर मांग की कि उनके ग्रुप स्टेज के सभी मैच (कोलकाता और मुंबई में निर्धारित) को सह-मेजबान श्रीलंका में शिफ्ट किया जाए।
Also Read: BCCI का मास्टरस्ट्रोक! खत्म होगी A+ कैटेगरी, रोहित-कोहली को लगेगा करोड़ों का झटका
BCB का दावा
BCB ने दावा किया कि भारत में उनके खिलाड़ियों, अधिकारियों और मीडिया के लिए सुरक्षा खतरा है। ICC ने 21 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बोर्ड मीटिंग बुलाई, जिसमें इंडिपेंडेंट सिक्योरिटी असेसमेंट्स, वेन्यू-लेवल प्लान्स और भारतीय अथॉरिटीज के आश्वासनों के आधार पर कहा गया कि कोई विश्वसनीय खतरा नहीं है। मीटिंग में बांग्लादेश की मांग पर वोटिंग हुई, जिसमें ज्यादातर सदस्यों (केवल दो के खिलाफ) ने बदलाव से इनकार कर दिया। ICC ने बांग्लादेश को 24 घंटे दिए कि वे भारत आएं, वरना उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर स्कॉटलैंड को उनकी जगह ग्रुप C में शामिल किया जाएगा।
BCB प्रेसिडेंट अमीनुल इस्लाम ने कहा
22 जनवरी को ढाका में BCB, खिलाड़ियों (जैसे लिटन दास, नजमुल हुसैन शanto) और खेल सलाहकार असिफ नजरुल की मीटिंग हुई। सरकार ने फैसला लिया कि टीम भारत नहीं जाएगी। BCB प्रेसिडेंट अमीनुल इस्लाम ने कहा, “हम विश्व कप खेलना चाहते हैं, लेकिन भारत में नहीं। हम ICC से बात जारी रखेंगे। असिफ नजरुल ने जोर दिया कि सुरक्षा स्थिति नहीं बदली है और खिलाड़ियों को जोखिम में नहीं डाला जाएगा।
Also Read: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! T20I सीरीज से हो सकते हैं बाहर तिलक वर्मा
ICC का सख्त रुख और आगे की स्थिति
ICC ने साफ कहा है कि टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं बदलेगा, जो 7 फरवरी 2026 से शुरू हो रहा है। बांग्लादेश के मैच थे, वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड, इटली (कोलकाता में) और नेपाल (मुंबई में)। अब बांग्लादेश के बहिष्कार (boycott) की वजह से स्कॉटलैंड को शामिल किया जा रहा है। ICC ने कहा कि यह फैसला खिलाड़ी के IPL से जुड़े एक अलग मुद्दे पर आधारित नहीं हो सकता।











































