मुज़फ्फरनगर: तंत्र के नाम पर ठगी करता था आरिफ, शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, सिपाही गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक तांत्रिक ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में हेड कांस्टेबल के सिर में काफी चोटें आईं हैं। दरअसल, लगातार ग्रामीण एक तांत्रिक की शिकायत पुलिस को कर रहे थे, तांत्रिक पर ठगी और तंत्र मंत्र करने का आरोप लगा था। जिस सिलसिले में पुलिस टीम उससे पूछताछ करने गई थी। तभी तांत्रिक ने ईंट मार कर हेड कांस्टेबल का सिर फोड़ दिया। वहीं दूसरे सिपाही पर भी लाठी डंडे से प्रहार कर दिया। जब तक पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते तांत्रिक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस जुटी है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर जिले के ग्राम नंगला राई में आरिफ नाम का व्यक्ति तांत्रिक है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गयी थी कि तांत्रिक, तंत्र-विद्या की आड़ में बड़े पैमाने पर भोले-भाले लोगों से ठगी कर रहा है। शिकायत पर हिडन चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल दीपेंद्र कुमार व सिपाही संतोष कुमार तांत्रिक आरिफ पुत्र यूसुफ को पूछताछ करने के लिए बुलाने गए थे। आरोपित ने किवाड़ खोलते ही पुलिस पर ईटों से पथराव कर दिया। सिर में ईंट लगने से हेड कांस्टेबल दीपेंद्र कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया और दूसरे सिपाही से हाथापाई करते हुए आरोपित मौके से फरार हो गया।


मौके से फरार आरोपी

खबर मिलते ही थाना प्रभारी एमपी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपित की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी,लेकिन आरोपित पुलिस के हत्थे नही चढ़ा। घायल सिपाही को सीएचसी ले जाया गया। गम्भीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल अब आरोपित के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके तलाश की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा।


Also Read: UP चुनाव से पहले पूर्वांचल दहलाने की बड़ी साजिश का मऊ में भंडाफोड़, रूबीना समेत 3 महिलाएं व तनवीर समेत 6 पुरूष गिरफ्तार, भारी तादाद में अवैध असलहे बरामद


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )