Home Entertainment BB15 : ‘टास्क के दौरान तेरे हाथ कहां-कहां लगते हैं, मैं बताऊं...

BB15 : ‘टास्क के दौरान तेरे हाथ कहां-कहां लगते हैं, मैं बताऊं क्या’?, तेजस्वी ने प्रतीक पर लगाये गंभीर आरोप

टेलीविजन के बहुचर्चित शो में आये दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है, जिस वजह से शो कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन जाता है. जब से शो की शुरुआत हुई है, तब से लगातार प्रतीक सहजपाल लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. हाल ही में चैनल ने एक ऐसा प्रोमो जारी किया है जिसकी वजह से प्रतीक के फैंस काफी भड़क गए हैं. दरअसल, प्रोमो ने तेजस्वी प्रकाश ने प्रतीक से कुछ ऐसा कह दिया जिस वजह से वो रो दिए. तेजस्वी की बात सुनकर घर वाले भी उनके खिलाफ बोलते नजर आये.

प्रोमो में लड़ते दिखे करण और प्रतीक

जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस हाउस में चल रहे प्राइज मनी टास्क को लेकर घरवालों और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. जुबानी जंग से शुरू हुई लड़ाई हाथपाई तक पहुंच गई. इस दौरान करण कुंद्रा और प्रतीक आपस में भिड़ते नजर आये. अब आज आने वाले एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश अपने दोस्त करण कुंद्रा का बचाव करती हुईं नजर आने वाली हैं.

तेजस्वी प्रतीक पर टास्क के दौरान उनके ऊपर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाती दिखाई देने वाली हैं. सोशल मीडिया पर शो के कुछ क्लिप्स वायरल हो रही हैं, जिसमें वह कहती हैं, खोलू मैं अपना मुंह, टास्क में तेरा हाथ लड़कियों को कहां-कहां लगते हैं. थप्पड़ तक पड़े हुए हैं.’ प्रतीक यह सब नहीं सह पाता और इमोशनल होकर रोने लगता है.

घर वाले हुए तेजस्वी के खिलाफ

तेजस्वी ने जैसे ही प्रतीक पर इस तरह का आरोप लगाया सभी घरवाले उनके खिलाफ हो गए. उनके दोस्त उमर रियाज जिनका प्रतीक से झगड़ा चल रहा है, उन्होंने भी इस मामले में प्रतीक का साथ देते हुए कहा कि इस तरह से पुरानी बातों को बीच में लाना बिलकुल भी सही नहीं है. वहीं निशांत भी तेजस्वी पर इस बात को लेकर काफी गुस्सा हुए. जैसे ही तेजस्वी ने प्रतीक पर लड़कियों को लेकर आरोप लगाया, निशांत उन पर काफी गुस्सा हुए. इस दौरान तेजस्वी को निशांत ने कहा कि अगर मैंने सुनाना शुरू किया तो तुम गेट से बाहर चली जाओगी.

ALSO READ: BB15 : देवोलीना ने दी ‘शेट्टीगिरी’ निकालने की धमकी तो लड़ते-लड़ते बेहोश हुईं शमिता

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange