फर्रुखाबाद : कचौड़ी बेचने वाला MBA फेल छात्र बना चर्चा का विषय, जानिए वजह

अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रयास के दौरान अगर असफलता भी हाथ लगती है तो उससे घबराना कतई नहीं चाहिए बल्कि उससे सीख लेकर आगे बढ़ना ही सफलता का मार्ग प्रशस्त कर सकता है. जहाँ लोग अपनी असफलता को छुपाने की कोशिश करते है वहीं एक छात्र ऐसा भी है जिसने अपनी असफलता को बड़े अक्षरों में लिखकर व्यवसाय में बदल दिया. मामला फर्रुखाबाद का है, जहाँ MBA के एग्जाम में फेल होने के बाद युवक ने कचौड़ी की ठेली लगा व्यवसाय शुरू कर दिया. अपने व्यवसाय का नाम युवक ने MBA फेल कचौड़ी वाला रखा. इस अनोखे नाम की वजह से युवक इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.

मां के आशीर्वाद से शुरू किया व्यवसाय

जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद के कायमगंज के गाँव दीपपुर नगरिया के रहने वाले सत्यम मिश्रा को पढ़ाई में बचपन से लगन थी. गाँव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने के बाद सत्यम ने रस्तोगी कॉलेज से इंटर पास किया. जिसके बाद सत्यम ने आगरा यूनिवर्सिटी से ग्रेजुेएशन की. जिसके बाद सत्यम ने एमबीए की तैयारी कर एक्जाम दिया और फर्स्ट सेमेस्टर में फेल हो गया. यही से सत्यम् की पढ़ाई का सिलसिला टूट गया.

सत्यम के पिता किसान है जो खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है. घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से सत्यम ने पढ़ाई छोड़ दी. अपने भाई बहनों में सबसे छोटे सत्यम ने अपने पिता से छुपा कर अपनी माँ से कचौड़ी की ठेली लगा व्यवसाय शुरू करने की बात कही. तो माँ ने आशीर्वाद दिया और बोला बेटा तुझको जो करना है कर.

दुकान का नाम बना चर्चा का विषय

एमबीए की सीट पाने में असफल रहने वाले सत्यम ने पैसों को जोड़ ठेली बनवा उसमे बड़े अक्षरों से लिखा “MBA फेल कचौड़ी वाला”. आवास विकास में बनी डॉ राममनोहर लोहिया मूर्ति के सामने जैसे ही एमबीए फेल छात्र ने ठेली लगाई वैसे ही वो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया. आवास विकास से गुजरने वाले लोग एक बार रुक कर एमबीए फेल छात्र के हाथ की स्वादिष्ट कचौड़ी जरूर खाते हैं साथ ही कई युवा आकर सेल्फी खिंचावाते है. वहीं छात्र सत्यम ने भी ग्राहकों के लिए साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा है पैसे न होने पर ऑनलाइन पैमेंट की भी सुविधा उपलब्ध है.

इनपुट- अभिषेक गुप्ता

Also Read: Omicron को लेकर योगी सरकार अलर्ट, UP की सीमाओं पर बरती जा रही सतर्कता, PGI, KGMU में जीनोम सीक्वेंसी की रफ्तार हुई तेज

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )