पति से तंग आकर दो महिलाओं ने आपस में रचाई शादी, जीने मरने की खाई कसमें

UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गोरखपुर जिले की दो विवाहित महिलाओं ने एक-दूसरे से प्यार करते हुए समलैंगिक विवाह किया है। दोनों ने देवरिया के नाथ बाबा मंदिर में शादी की, जहां यह विवाह चर्चा का विषय बन गया है।

पति से परेशान होकर उठाया बड़ा कदम

दोनों महिलाओं के बीच प्रेम कई वर्षों से था, लेकिन उनके अपने-अपने पति से रिश्ते में लगातार तनाव और विवाद था। दोनों महिलाओं ने बताया कि उनके पति शराब के आदि थे और शराब पीने के बाद वे उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इस उत्पीड़न से तंग आकर दोनों ने अपने-अपने पतियों से संबंध तोड़ने का फैसला लिया और एक साथ रहने का निर्णय लिया।

Also Read – योगी सरकार ने मंजूर किया IPS अलंकृता सिंह का इस्तीफा, बिना परमिशन लंदन चले जाने पर हुई थीं निलंबित

मंदिर में हुई शादी

दोनों महिलाएं अपने घरों से भागकर देवरिया पहुंची, जहां उन्होंने दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में शादी की। शादी के दौरान दोनों ने अपना नाम भी बदल लिया है—एक महिला ने गुंजा और दूसरी ने बबलू नाम रखा। इस शादी के बाद दोनों ने यह निर्णय लिया कि वे अब अपने पुराने घरों में वापस नहीं जाएंगी और गोरखपुर में अपना नया जीवन शुरू करेंगी।

विवाह का कारण

महिलाओं ने बताया कि उनके पतियों के शराब पीने की आदत और शारीरिक-मानसिक उत्पीड़न से वे परेशान हो गई थीं। इस उत्पीड़न का विरोध करने पर पतियों द्वारा उन्हें घर से निकालने की धमकी दी जाती थी, जिसके कारण उन्होंने अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए यह बड़ा कदम उठाया।

Input- Vijay Mishra

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )