Mother’s Day Special: जानें क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, कैसे हुई इस खास दिन की शुरुआत?

 

मां का दर्जा भगवान से भी ऊपर माना गया है. मां हम सभी के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. जब भी हम कोई परेशानी में होते हैं या फिर हमें चोट लगती है तो सबसे पहले पहले हमारे मुंह से मम्मी शब्द ही निकलता है. मां के बिना जीवन की कल्पना भी अधूरी है. आज का दिन सभी मांओं के लिए बेहद खास है. दरअसल, हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. आज अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए लोग गिफ्ट्स देते हैं, उन्हें डिनर पर ले जाते हैं, शॉपिंग कराते हैं. पर क्या आपको इस दिन का इतिहास पता है. दरअसल, आज के दिन के लिए काफी बड़ा इतिहास है आइए आपको उसके बारे में बताते हैं.

क्यों मनाया जाता है ये दिन ?

मदर्स डे मनाने की शुरुआत एना जार्विस नाम की अमेरिकी महिला ने की थी. अपनी मां को प्यार करने वाली एना ने मां की मौत के बाद शादी न करने का निर्णय लिया और उन्होंने मां की याद व सम्मान में मदर्स डे मनाने की शुरुआत की. बाद में 9 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन प्रेजिडेंट वुड्रो विल्सन ने औपचारिक रूप से मदर्स डे मनाने की शुरुआत की.

मदर्स डे किन-किन देशों में मनाया जाता है?

मदर्स डे की औपचारिक शुरुआत के लिए बाकायदा अमेरिकी संसद में कानून पास हुआ. इसके बाद मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाने लगा. इसे बाद में अमेरिका के अलावा यूरोप, भारत, चीन, जापान, दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों में स्वीकृति मिली.

मदर्स डे कब मनाया जाता है?

मदर्स डे मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल यह 8 मई को पड़ रहा है इसलिए इस दिन मदर्स डे मनाया जाएगा. इसे मनाने की शुरुआत में यूरोप में इस दिन को मदरिंग संडे कहा जाता था.

कुछ इस अंदाज में मनाएं मदर्स डे

बीते साल की तरह यह साल भी चुनौतियों से भरा हुआ है. ऐसे में कोरोना काल में मदर्स कैसे मनाना चाहिए इसपर हमें पुनर्विचार करने की जरूरत है, ताकि माताओं को अतिरिक्त मान्यता दी जा सके. जब हम सामान्य रूप से एक साथ होते हैं, तो हम में से कुछ हमारे माताओं से अलग होते हैं. आइये जानते हैं हम अलग तरीके से मदर्स डे कैसे मना सकते हैं?

अधिकांश माताओं को अपने बच्चों के साथ जुड़ने और परिवार के साथ किसी भी तरह से समय बिताने की इच्छा होती है.

यदि व्यक्ति एक फोन कॉल या वीडियो चैट भी कर ले तो मां खुश हो जाएगी.

यदि आपकी माँ घर पर हैं, तो उन्हें किसी भी पारिवारिक काम से एक दिन की छुट्टी दें.

विशेष रूप से इस कठिन समय के दौरान उनका हर काम में हाथ बटाएं.

इसके साथ ही आप भोजन बनाने, परोसने, बर्तन साफ करने और कपड़े धोने की पूरी जिम्मेदारी ले सकता है.

यह संभव हो तो घर पर मां के लिए स्पेशल केक बना सकते हैं, घर पर संगीत का प्रोग्राम रख सकते हैं.

घर पर रहकर ही मां के लिए ग्रीटिंग कार्ड्स बना सकते हैं और कई तरह के गिफ्ट भी बना सकते हैं.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )