भले ही उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के अफसर और कई पुलिसकर्मी विभाग की छवि को सुधरने में लगे हों, लेकिन अभी भी चंद पुलिसकर्मियों की वजह विभाग शर्मसार हो जाता है. ताजा मामला फतेहपुर (Fatehpur) का है, जहाँ के मलवां थाने के सिपाहियों का वसूली करते एक वीडियो बुधवार को वायरल हुआ. बाइक से पुलिस कर्मियों की पहचान हुई. एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी दो सिपाहियों को निलंबित किया है.
वीडियो में दिखा ये…
जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर (Fatehpur) पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो मलवां हाईवे के कुंवरपुर मोड़ का बताया जा रहा है. जहाँ पशु लदी पिकअप वाहन को देखकर पुलिस बाइक कोबरा में तैनात सिपाही ओवरटेक करके दूसरी लेन में पहुँचते हैं. जिसके बाद पिकअप चालक उनके पास जाता है. कुछ रुपये थमाने के बाद बातचीत कर वापस चला आता है.
इस मामले का वीडियो वहां मौजूद एक कार सवार ने रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. एसपी प्रशांत वर्मा ने मामला संज्ञान में आने के बाद थानेदार राजीव सिंह से मामले की रिपोर्ट मांगी थी. जिसमे सिपाही को दोषी पाया गया. जिसके बाद वसूली में लिप्त पाए गए सिपाही मुकेश सिंह और अंशू सिंह निलंबित किए गए हैं.
Also Read : DM अमेठी ने दी सफाई, कहा- शरारती तत्वों के द्वारा वीडियो एडिट करके उड़ाई जा रही अफवाह
वरिष्ठ अफसर के संरक्षण में चल रहा खेल
वहीँ अमर उजाला अख़बार के मुताबिक ये बात भी सामने आ रही है कि, फतेहपुर की मलवां हाईवे पर वसूली के खेल के पीछे एक वरिष्ठ पुलिस कर्मी का हाथ होने की चर्चा है. उसके इशारे पर ही जूनियर सिपाहियों से वसूली कराने का सिस्टम बनाया गया है. फ़िलहाल ये मामला जिले के एसपी के संज्ञान में आ गया है. जिसके बाद इसमें कड़ी कार्रवाई होना तय है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )