Shootout@Gorakhpur: RPF सिपाही के भतीजे समेत 2 को दौड़ाकर मारी गोली, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र की डेरी कॉलोनी में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के खाली आवास में दावत के दौरान गोली चल गई। पिस्टल से आरपीएफ लखनऊ में तैनात सिपाही के 28 वर्षीय भतीजे रानू सिंह और कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के धोबी छापर निवासी 24 वर्षीय रमेश यादव की हत्या कर दी गई।


आरपीएफ बैरक के पीछे दौड़ाकर मारी गोली

सूत्रों ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के कौआबाग रेलवे कॉलोनी में आरपीएफ बैरक के पीछे बुधवार की देर रात दौड़ा कर गोली मार दो युवकों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, वारदात को अंजाम देने वालों की तलाश जारी है। बुधवार की रात 12 बजे रेलवे डेयरी कॉलोनी के निकट आरपीएफ बैरक के पीछे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। स्थानीय लोगों ने शाहपुर थाने की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से आरपीएफ बैरक के पीछे मैदान में दो युवकों की रक्त रंजित लाश मिली।


Also Read: यूपी: सिपाही ने कोतवाली प्रभारी पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस महकमे में हड़कंप


शाहपुर के रेलवे डेयरी कॉलोनी निकट आरपीएफ बैरक के पीछे रेलवे क्वाटर में शेरू और मंटू निवास करते हैं। बुधवार की रात लिट्टी-मीट की दावत थी। इस दावत में शामिल होने इन दोनों ने अपने दोस्त 28 वर्षीय रानू पुत्र राजेश सिंह निवासी गीता वाटिका शाहपुर और रमेश यादव पुत्र परमहंस यादव निवासी बोधिछापर थाना हनुमानगंज जिला कुशीनगर को भी बुलाया था। पुलिस का कहना है कि इस दावत के ही दौरान किसी बात को लेकर मित्रों में विवाद हो गया। उसके बाद दोनों को दौड़ा कर गोलियां मारी गई।


घटना स्थल से बरामद हुए तीन खोखे

सूत्रों ने बताया कि घटना स्थल से पता चल रहा है कि विवाद के बाद रानू सिंह और रमेश यादव ने भागने का प्रयास किए, जिन्हें दौड़ा कर गोलियां मारी गई। इस दौरान दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात स्थल पर नाइन एमम के तीन खोखे भी मिले। पुलिस के मुताबिक, दावत वाले मकान में मीट और लिट्टी वाले वर्तन, हड़िया तथा बाहरी शराब की बोतल बरामद हुई है।


Also Read: लखनऊ: इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज करवा रहे थे प्लॉट पर अवैध कब्जा, ADG के एक्शन से मचा हड़कंप


जानकारी के मुताबिक, मृतक रानू देवरिया के रुद्रपुर में रह कर कारोबार करता था। उसकी दादी की तबीयत खराब थी, उन्हें उपचार के लिए गोरखपुर के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रानू सोमवार को उन्हें देखने के लिए गोरखपुर आया था। उसके साथ उसका दोस्त रमेश यादव भी दावत में शामिल था।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें  फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )