उमेश पाल हत्याकांड में UP पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में मारा गया अतीक अहमद के बेटे का ड्राइवर अरबाज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) जनपद में पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में शामिल रहे बदमाश अरबाज (Arbaaz) को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। यह एनकाउंटर धूमनगंज में नेहरू पार्क के पास हुआ है। पुलिस ने बताया कि अरबाज अतीक अहमद के बेटे असद का ड्राइवर था। अरबाज ही उमेश पाल हत्याकांड में हमलावरों की क्रेटा गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने गाड़ी बरामद की है। पुलिस के सभी बड़े अफसर मौके पर हैं।

कातिलों की तलाश में एसटीएफ की 10 टीमें

गौरतलब है कि बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह की हत्या के बाद यूपी में स्पेशल टास्क फोर्स की 10 टीमें कातिलों की तलाश में दिन रात छापेमारी कर रही है। वहीं, अतीक अहमद के घर के पास से सफेद रंग की क्रेटा कार बरामद हुई है। बदमाश उमेश पाल पर फायरिंग करने के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे।

Also Read: उमेश पाल हत्याकांड पर मायावती ने दिखाई सख्ती, बोलीं- अगर दोषी साबित हुईं अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन तो BSP से करेंगे निष्काषित

अतीक की पत्नी शाइस्ता और करीबियों से पूछताछ जारी

वहीं, अतीक अहमद की पत्नी और बसपा नेता शाइस्ता परवीन, उनके बेटे एजम, अबान, अली, उमर और दोस्त रेहान से पुलिस पूछताछ कर रही है। जेलों में बंद अतीक के गुर्गों से भी यूपी एसटीएफ पूछताछ कर रही है। इतना ही नहीं, अहमदाबाद जेल में बंद अतीक से मिलने वालों की भी डिटेल खंगाली जा रही है। इस काम में जेल अधीक्षक को भी लगाया गया है। पुलिस को इस बात की भी आशंका है कि शूटर नेपाल न भाग जाएं। यही कारण है कि नेपाल के सीमावर्ती जिलों को अलर्ट मोड में डाल दिया गया है।

शाइस्ता परवीन ने की सीबीआई जांच की मांग

उधर, अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में प्रयागराज पुलिस, कमिश्नर रमेश शर्मा और एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश पर विरोधियों से मिलकर पति अतीक अहमद और अतीक के छोटे भाई अशरफ की हत्या की सुपारी लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह आशंका भी जताई है कि उनके पति अतीक अहमद और बेटों का पुलिस एनकाउंटर कर सकती है। शाइस्ता ने उमेश पाल हत्याकांड में दर्ज केस की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है।

मामले में डीजीपी डीएस चौहान ने कहा कि प्रयागराज में उमेश पाल के मर्डर केस में शामिल लोगों की जल्द गिरफ्तारी होगी। एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट सबूतों पर काम कर रही है। पुलिस की कई टीमें शूटरों की तलाश में लगी हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि इस केस को जल्द अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )