Home UP News ‘पुलिस बचाने नहीं आएगी, घर में रखें कोल्डड्रिंक की पेटी और तीर...

‘पुलिस बचाने नहीं आएगी, घर में रखें कोल्डड्रिंक की पेटी और तीर कमान’, साक्षी महाराज ने हिंदुओं को बताया भीड़ के हमले से बचने का उपाय

BJP MP Sakshi Maharaj

उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव (Unnao) लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (BJP MP Sakshi Maharaj) ने फेसबुक में विवादित पोस्ट लिखा है। बीजेपी सांसद ने इशारों में हिंदुओं से सतर्क रहने की अपील की है। साक्षी महाराज ने फेसबुक पोस्ट के जरिए हमले की स्थिति से निपटने का उपाय भी बताया है। उन्होंने इस पोस्ट के साथ वर्ग विशेष की एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें वह लाठी-डंडे और हथियारों के साथ दौड़ते नजर आ रहे हैं।

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने अपनी पोस्ट में लोगों से पूछा कि आपके गली-मोहल्ले या आपके घर पर अचानक से ये भीड़ आ जाए, तो इससे बचने का कुछ उपाय है आपके पास! अगर नहीं हैं, तो कर लीजिए। पुलिस बचाने नहीं आएगी, बल्कि खुद बचने के लिए किसी दड़बे में छिप जाएगी।

Also Read: लखीमपुर खीरी हिंसा: मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने किया सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की थी जमानत

उन्होंने लिखा कि जब यह लोग जिहाद करके वापस चले जाएंगे तब पुलिस डंडा ठोकने आ जाएगी और कुछ दिनों बाद मामला जांच कमेटी में जाकर खत्म हो जाएगा, ऐसे मेहमानों के लिये कोल्ड ड्रिंक की एक दो पेटी, कुछ ओरिजिनल वाली तीर कमान हर घर में होनी चाहिए। जय श्री राम।

बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर निकली शोभा यात्रा को लेकर भड़की हिंसा को उन्होंने जिहाद का नाम दिया था। उन्होंने कहा था कि रामनवमी के दिन योजनाबद्ध तरीके से पत्थर चलाए गए हैं। मैं इसको पत्थर जिहाद का नाम दूंगा।

यही नहीं, बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने लाउडस्पीकर विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने लोगों से इसके इस्तेमाल को लेकर सरकार की बात मानने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा या अजान नहीं पढ़ी जानी चाहिए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange