जौनपुर के एक सिपाही अखिलेश यादव (Constable Akhilesh Yadav) का 6.24 सेकंड का वीडियो और 9 पेज का सुसाइड नोट (Suicide Note) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में सिपाही ने दो जिलों के पुलिस अधिकारियों को गोली मारने और खुदकुशी करने की धमकी दी है। इस मामले में उन्नाव पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने सिपाही को अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है।
जातिगत भेदभाव और शोषण का आरोप
कांस्टेबल अखिलेश यादव ने वीडियो में बताया कि वह उन्नाव जिले में तैनात हैं और उनके साथ जाति के आधार पर भेदभाव हो रहा है। उन्होंने मानसिक और शारीरिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को बचाने के लिए फर्जी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
उन्नाव में तैनात सिपाही अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस के 30 अधिकारियों पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. pic.twitter.com/XTJsO6WVzX
— Praveen Bajpai (@praveen_bajpai) December 26, 2024
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत
सिपाही ने कहा कि उन्होंने अपनी समस्या के समाधान के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से जानकारी दी है। उनका कहना है कि उनके साथ हुई परेशानी किसी और के साथ न हो।
Also Read: कानपुर: IPS के PRO की पत्नी से छेड़छाड़, पीड़िता बोली- अक्सर गलत नीयत से कमरे में करता है तांक-झांक
30 अधिकारियों पर आरोप
सिपाही ने अपने मामले में 30 पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें पिछले नौ महीने से उन्नाव, सोनभद्र और जौनपुर के बीच बार-बार दौड़ाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने 172 पन्नों की एक रिपोर्ट तैयार की है और इसका वीडियो उनके पास है।
अजय पाल शर्मा व यशवीर सिंह को मारने की कही बात
सिपाही अखिलेश यादव ने वीडियो में कहा कि मैंने इन बेइमानों को गोली मारने का फैसला लिया है, लेकिन 30 लोगों को एक साथ नहीं मार सकता। इसलिए मैंने जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा और सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह को मारने का फैसला लिया, लेकिन मुझे रायफल की ड्यूटी से हटा दिया गया। वायरल वीडियो में सिपाही पुलिस अधिकारियों पर काफी आरोप लगाते हुए दिख रहा है।
Also Read: प्रयागराज: BJP के मंडल अध्यक्ष को दारोगा और सिपाहियों ने पीटा, फिर हवालात में लाकर किया बंद
पत्नी की मौत और दहेज हत्या का मामला
अखिलेश यादव ने अपने सुसाइड नोट में लव मैरिज और पत्नी की मौत का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि 2021 में उन्होंने एक महिला सिपाही से शादी की थी, लेकिन कुछ महीनों बाद उनके संबंधों में तनाव पैदा हो गया। 2023 में उनकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद उन पर दहेज हत्या का मामला दर्ज हुआ और उन्हें जेल भी जाना पड़ा।
सस्पेंशन और जांच के आदेश
उन्नाव के एसपी दीपक भूकर के पीआरओ जुल्फिकार अली ने जानकारी दी कि सिपाही अखिलेश यादव को निलंबित कर दिया गया है। मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )