UP में मंत्री हो, विधायक हो या पदाधिकारी कानून से ऊपर कोई नहीं: स्वतंत्र देव सिंह

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव (UP assembly by election) का बिगुल फुंक चुका है. सभी पार्टियों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सातों सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने चुनावी दौरे शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने बुधवार को अमरोहा के नौगवां सादात विधानसभा क्षेत्र में में दौरा किया. इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यूपी में कानून सर्वोपरि है. मंत्री, विधायक या कोई भी पदाधिकारी हो, गलत करने की सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है जहां वंशवाद नहीं है.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अमरोहा के नौगावां सादात में दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह भी बढ़ाया. स्वतंत्र देव सिंह ने अकबरपुर पट्टी और याहियापुर गांव में ग्राम चौपाल और बूथ समितियों को संबोधित किया. इसके बाद बीजेपी जिला कार्यालय में पार्टी के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उपचुनाव में जी जान से जुटने का आह्वान किया.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाएं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर दौड़ रहा है. ऐसे में जनता अपना भला बुरा अच्छी तरह समझने लगी है. उन्होंने कहा कि चेतन चौहान जनता के बीच के लोकप्रिय नेता थे, ऐसे में नौगावां सादात की जनता उपचुनाव में उनकी पत्नी संगीता चौहान को रिकॉर्ड मतों से जिताकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने वाली है.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि उपचुनावों में बीजेपी सभी सीटों पर जीत का परचम लहराने वाली है. बसपा के उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सब चुनाव लड़ते है. उत्तर प्रदेश ने कांग्रेस, बसपा, समाजवादी पार्टी का शासन देखा है. राज्य को उन्होंने लूटा है. गुंडागर्दी ओर भ्रष्टाचार बढ़ जाता है, जाति के आधार पर राजनीति होती है. लेकिन, बीजेपी सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास के साथ काम करती है. उन्होंने बीजेपी के विकास कार्यों को भी गिनाया और कहा कि यूपी में कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है.


Also Read: UP में माफियाओं पर कार्रवाई जारी, हरदोई में गैंगस्टर व सपा नेता वीरे यादव की साढ़े 4 करोड़ की संपत्ति जब्त


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )