UP ATS ने आजमगढ़ से ISIS आतंकी सबाऊद्दीन आजमी को किया गिरफ्तार, ओवैसी की AIMIM पार्टी का भी है सक्रिय सदस्य, 15 अगस्त पर थी धमाके की योजना

यूपी एटीएस (UP ATS) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यूपी एटीएस की टीम ने आजमगढ़ से आईएसआईएस से जुड़े आतंकवादी सबाऊद्दीन आजमी (Terrorist Sabauddin Azmi) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि आतंकी सबाऊद्दीन आजमी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर धमाके की योजना बना रहा था। यूपी एटीएस ने उसके पास से आईईडी बनाने का सामान, अवैध असलहा और कारतूस बरामद किया है।

एआईएमआईएम पार्टी का सक्रिय सदस्य है आतंकी

सबाउद्दीन मौजूदा समय में ओवैसी की पार्टी आईएमआईएम का भी सक्रिय सदस्य है। एटीएस की टीम सबाउद्दीन को मुख्यालय लाकर पूछताछ कर रही है। अब तक की पूछताछ और उसके मोबाइल का डेटा खंगालने पर पता चला है कि सबाउद्दीन आतंकी और जेहाद करने के संबंध में युवाओं का ब्रेनवॉश करने के लिए आईएसआईएस द्वारा तैयार किए गए टेलीग्राम चैनल अल स्वायर मीडिया से जुड़ा हुआ है।

Also Read: महराजगंज: 8 साल की बच्ची से 55 वर्षीय शमसुल हक ने मदरसे में किया रेप, खून से लथपथ हालत में छोड़कर हुआ फरार

जानकारी के मुताबिक, बिलाल नाम के व्यक्ति से फेसबुक पर जुड़ने के बाद, बिलाल सबाउद्दीन से जिहाद और कश्मीर में मुजाहिदों पर हो रही कार्रवाई के बारे में बात किया करता था। बातों-बातों में ही बिलाल ने मूसा उर्फ खत्ताब कश्मीरी का नंबर दिया, जो आईएसआईएस का सदस्य है, जिससे आतंकी की बात होने लगी। कश्मीर में मुजाहिदों पर हो रहे जुल्मों का बदला लेने की योजना के संबंध में मूसा ने आईएसआईएस के अबू बकर अल शामी का नंबर दिया, जो वर्तमान में सीरिया में है।

Azamgarh ISIS terrorist Sabauddin Azami

 

अबू बकर अल शामी के संपर्क में आने के उपरांत सबाउद्दीन ने मुजाहिदों पर हो रही कार्रवाई का बदला लेने, आईएसआईएस की तरह भारत में भी एक इस्लामिक संगठन बनाने और आईईडी बनाने के संबंध में जानकारी की। शामी ने सबाउद्दीन को आईईडी बनाने की विधि व आवश्यक सामग्री बताई और सबाउद्दीन का संपर्क आईएसआईएस रिक्रूटर मुर्तानिया के अबू उमर से कराया।

Also Read: शाहजहांपुर: सरकारी मदरसे में काटे जा रहे थे पशु, मौलाना वसीउद्दीन समेत 4 गिरफ्तार, 100 किलो मांस बरामद

अबू उमर द्वारा सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से हैंड ग्रेनेड, बम और आईईडी बनाने की ट्रेनिंग दी जाने लगी। साथ ही मुजाहिदीन संगठन तैयार कर भारत में इस्लामिक स्टेट स्थापित करने और भारत में इस्लामी हुकूमत एवं शरिया कानून लागू कराने की योजना पर काम होने लगा। सबाउद्दीन आरएसएस के सदस्यों को टारगेट करने के लिए चिन्हित करने के उद्देश्य से आरएसएस के नाम से मेल आईडी बनाई और उससे फेसबुक अकाउंट बनाकर उन्हें टारगेट करने की योजना पर काम कर रहा था।

सबाउद्दीन के बताए हुए स्थान से एक अवैध असलहा (315 बोर), कारतूस, शोल्डिंग आयरन, पीवीसी वायरिंग वायर आधा, आधा मीटर के दो टुकड़े (लाल व काला रंग के), दो सफेद कलर की लीड, एक एमसीवी, एक वायर कटर, दो टेस्टर, दो पेचकश, एक प्लायर/प्लास, एक ड्रिल मशीन और मोबाइल मिला है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )