UP Budget 2022: सेफ सिटी बनेगी ताजनगरी आगरा, 597 करोड़ के बजट से मेट्रो प्रोजेक्ट पकड़ेगा रफ्तार

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को विधानसभा में राज्य का 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ रुपए का बजट 2022-23 पेश किया। इस बजट (UP Budget 2022) में आगरा (Agra) मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 597 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को बजट में ताजनगरी को सेफ सिटी बनाने की घोषणा भी की है। आगरा मेट्रो के लिए पिछले साल 478 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। 384 करोड़ रुपये के काम आगरा मेट्रो में चल रहे हैं।

नए बजट से भूमिगत मेट्रो स्टेशन का कार्य होगा तेज 

नए बजट से भूमिगत मेट्रो स्टेशन कार्य को रफ्तार मिलेगी। पिछले साल की तरह इस बार भी मेट्रो परियोजना के लिए बजट जारी किया गया, लेकिन पर्यटन उद्योग को कोई विशेष सौगात नहीं मिली है। पिछले बजट में भी पर्यटन उद्योग के लिए कोई खास सौगात नहीं मिली थीं। ऐसे में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग कई उम्मीदें लगाए बैठे थे, जो पूरी नहीं हो सकीं।

Also Read: UP Budget 2022: इस बार UP Police की झोली में आए 3700 करोड़, पुलिस सुदृढ़ीकरण, इंफ्रास्टक्चर के विकास और सुधारों पर होंगे खर्च

आगरा को सेफ सिटी बनाने की घोषणा

बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सेफ सिटी योजना के तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए आगरा सहित लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, गौतमबुद्धनगर और वाराणसी में इस लागू करने की घोषणा की है। इसके लिए बजट में 523 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए यूपी विशेष सुरक्षा बल का गठन किया गया है। इसके लिए 276 करोड़ 66 लाख रुपये की व्यवस्था रहेगी।

सीएम योगी ने की ये बात

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने संवाददाता सम्मेलन में बजट को प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप करार देते हुए कहा कि यह बजट प्रदेश के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं और श्रमिकों समेत समाज के हर तबके का ख्याल रखते हुए बनाया गया है। यह बजट अगले पांच वर्षों का एक ‘विजन’ भी है जो प्रदेश के सर्वसमावेशी और समग्र विकास के साथ-साथ एक उज्ज्वल भविष्य की रूपरेखा भी तैयार करेगा।

Also Read: UP Budget 2022: गोरखपुर में बहेगी विकास की बयार, आयुष विश्वविद्यालय के लिए 133 करोड़, मेट्रो के पहले फेज की शुरुआत के लिए 100 करोड़ का बजट

उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के पूर्व एक लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी किया था। उसमें लिये गये कुल 130 संकल्पों में से 97 को इस पहले बजट में ही स्थान दिया गया है और इसके लिए 54,883 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )