सीएम योगी की दो टूक, जनता के लिए ‘बला’ नहीं, ‘बल’ बनें अफसर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशिक विकास सेवा के अफसरों से कहा कि वे जनता के लिए बल बनें, बला नहीं. आप अच्छे कार्य करोगे तो लोग आपको याद करेंगे, यदि बुरा काम करोगे तो लोग कहेंगे कि अच्छा हुआ बला टल गई इसीलिए सभी को अच्छा काम करना चाहिए. आप जिसका डर से जुड़े हैं उसे आम जनता के चेहरे पर खुशी लाई जा सकती हैं.

 

Also Read: OMG: शाहिद की ‘हैदर’ में कैमियो कर चुका साकिब बना आतंकी, सेना ने उतारा मौत के घाट

 

मुख्यमंत्री शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रादेशिक विकास सेवा संगठन के वार्षिक अधिवेशन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इस तरह के अधिवेशन में विभाग के उन अफसरों के कार्य का प्रजेंटेशन भी होना चाहिए जो अपने जिले या ब्लॉक में विशिष्ट या अनूठे ढंग से काम कर रहे हैं. इससे विभाग के दूसरे अफसरों को भी अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलती है साथ ही आइएएस सहित दूसरे अफसरों को भी इसे दिखाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि किसी संगठन का पदाधिकारी बनने का केवल यह लक्ष्य नहीं होना चाहिए कि वो ट्रांसफर पोस्टिंग से मुक्त हो गया है उसे संगठन के मंच का उपयोग करते हुए अपने कैडर के अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिभा को सामने लाना चाहिए.

 

Also Read: 7वां वेतन आयोग: मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफ़ा, मिलेगा ‘डबल’ फ़ायदा

 

मुख्यमंत्री ने संगठन की मांगों पर विचार करने और सेवा संबंधी विसंगतियां दूर करने का आश्वासन दिया उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में यूपी को देश में पहला स्थान दिलाने के लिए अफसरों की पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा मेरा मानना है जिस व्यक्ति के आपके पास आवास नहीं है, वह वास्तव में पीड़ित व गरीब है.

 

Also Read: UP का बेटा बनेगा MP का नाथ, कभी जेल में बंद संजय गांधी को कंपनी देने के लिए जानबूझकर किया था अपराध

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )