केजरीवाल के ऐलान पर डिप्टी CM केशव का तंज- दिल्ली संभल नहीं रही, UP को संभालने के देख रहे हसीन सपने

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। डिप्टी सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि 2 करोड़ की आबादी वाली दिल्ली सभंल नहीं रही और 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश को संभालने की बात करने वाली पार्टी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है।


वहीं, यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यूपी में आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है और उनका हाल कांग्रेस से बुरा होगा। केजरीवाल की मुफ्त बिजली और मोहल्ला क्लीनिक पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि यूपी में पहले से ही टेलिमेडिसिन की सुविधा दी जा रही है। अगर बिजली की बात है तो दिल्ली को केंद्र से अधिक आर्थिक मदद मिलती है, यूपी के लोग आम आदमी पार्टी की बातों में नहीं आने वाले हैं।


Also Read: गन्ना के बाद धान-गेहूं का पेमेंट कर योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड, 4 साल में 61 हजार करोड़ रूपए का भुगतान, सपा-बसपा सरकारें बहुत पीछे


दरअसल, आम आदमी पार्टी ने 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को यह घोषणा की। केजरीवाल के मुताबिक यूपी के लोग आम आदमी पार्टी को एक बार मौका देकर देखें। उन्होंने कहा कि मैं यकीन दिलाता हूं कि उत्तर प्रदेश वाले बाकी सारी पार्टियों को भूल जाएंगे।


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी पार्टियों ने लोगों को धोखा दिया है। प्रत्येक सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में एक दूसरे को पार कर दिया था। दिल्ली में रहने वाले उत्तर प्रदेश के बहुत से लोगों ने पिछले कुछ वर्षों में हमें बताया है कि यूपी भी दिल्ली की तरह कल्याण और लाभ का हकदार है।


Also Read: निवेशकों को लुभा रहा योगी का UP, करोड़ों इन्वेस्टमेंट को तैयार इंडो-अमेरिकी बिजनेसमैन


गौरतलब है कि यूपी में मार्च 2022 में चुनाव होना है और राजनीतिक दलों ने अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। मंगलवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने खास संबोधन में आम आदमी पार्टी के यूपी में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )