UP में जल्द ही 250 तक की आबादी वाले गांवों को सड़कों से जोड़ा जाएगा, डिप्टी CM केशव मौर्य ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने 250 तक की आबादी के सभी असेवित गांवों को संपर्क मार्गों से जोड़ने के हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम ने कहा है कि इसके लिए अगर बजट की कमी हो तो उसका भी प्रावधान सुनिश्चित कराया जाए। ग्रामीण मार्ग जहां भी क्षतिगस्त हैं, वहां अभियान चलाकर उनकी मरम्मत कराई जाए।


उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग से खराब हो रही सड़कों के संबंध में परिवहन आयुक्त और गृह विभाग से पत्राचार कर कार्रवाई करें।


Also Read: केजरीवाल के ऐलान पर डिप्टी CM केशव का तंज- दिल्ली संभल नहीं रही, UP को संभालने के देख रहे हसीन सपने


डिप्टी सीएम ने कहा कि पूर्वांचल विकास निधि व बुंदेलखंड विकास निधि के कार्य तेजी से कराए जाएं। इन क्षेत्रों के लिए बजट में विशेष व्यवस्था करें और जोन, सर्किल व खंडवार व्यय की गई राशि की रैंकिंग कराएं। खर्च में लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करें।


उन्होंने कहा कि 250 की आबादी के जो गांव किसी भी योजना में सड़कों से संतृप्त हो गए हैं, उन्हें सूची से अलग करें और वास्तविक बचे असेवित गांवों को संतृप्त करें। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 5 किमी के अंदर के गांवों को सर्विस रोड से जोड़ने की कार्ययोजना बनाएं। लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम के उत्कृष्ट कार्यों की डाक्यूमेंट्री बनाकर उसका प्रचार-प्रसार करें।


Also Read: कोरोना काल में रोजगार की आपदा को योगी ने अवसर बना लिया, 27 लाख लोगों मिला काम, गेमचेंजर साबित हुई ODOP


डिप्टी सीएम ने कहा कि पूर्ण होने वाली परियोजनाओं का लोकार्पण 15 दिन में सुनिश्चित किया जाए। कांवड़ पथ, अयोध्या फ्लाई ओवर व प्रयागराज को जोड़ने वाले मार्ग और घोषित किए गए नए राजमार्ग की मरम्मत और चौड़ीकरण के आगणन तुरंत शासन को दें। कुंडा से मनगढ़ मार्ग को चार लेन करने की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं की निगरानी के लिए शासन स्तर और विभाग से एक-एक नोडल अफसर की तैनाती की जाए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )