UP Election 2022: अखिलेश यादव का एक और बड़ा ऐलान- सपा की सरकार बनने पर बहाल होगी पुरानी पेंशन योजना

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को एक और बड़ा ऐलान किया है। सपा चीफ ने कहा कि सपा सरकार बनी तो यश भारती सम्मान शुरू करने के साथ ही पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) फिर से बहाल की जाएगी।

सपा की कथनी-करनी में अंतर नहीं

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा और सम्मान के लिए पेंशन दी जानी चाहिए इसलिए सरकार बनने पर पेंशन बहाल की जाएगी। पुरानी पेंशन योजना के तहत 2005 से पूर्व कर्मचारियों को मिलने वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यशभारती की तर्ज पर नगर स्तर पर नगर भारती सम्मान दिया जाएगा। यह सम्मान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिया जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनके आवास के पास तैनाती दी जाएगी। इसी तरह अन्य व्यवस्थाएं भी की जाएंगी। सपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।

Also Read: UP Election 2022: अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान- सपा की सरकार बनने पर UP की महिलाओं को सलाना देंगे 18 हजार रुपए

परिवारवाद को लेकर भाजपा पर हमला

वहीं, अपर्णा यादव को पार्टी में शामिल करने पर सपा चीफ ने कहा कि भाजपा परिवारवाद का आरोप लगाती है, लेकिन कम से कम हमारे परिवार को तो ले रही है, परसेप्शन की लड़ाई में भाजपा हार गई है। हम आगे हैं, आउटसोर्स अच्छी प्रथा नहीं है। बता दें कि समाजवादी कुनबा छोड़ मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बुधवार को भाजपा ज्वाइन कर ली है। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )