उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में तीसरे चरण के मतदान से पहले उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शुक्रवार को जालौन (Jalaun) के माधौगढ़ पहुंचे। यहां पर आयोजित जनसभा में उन्होंने नाम लिए बिना ही बीजेपी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। इस दौरान परिवारवाद का आरोप लगा रहे बीजेपी नेताओं पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया। अखिलेश यादव ने कहा कि परिवारवाला ही परिवारों का दर्द समझ सकता है।
सपा चीफ अखिलेश यादव ने महंगाई, विकास और नोटबंदी पर भाजपा को घेरा और कहा कि पहले और दूसरे चरण के मतदान के रुझान के बाद गर्मी निकालने की बात कहने वाले ठंडे पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि बाबा का पसंदीदा जानवर कितनों की जान ले रहा है। गोशाला के नाम पर करोड़ों रुपये जाने कहां चले गए। चुनाव के पहले बीजेपी के लोग घर घर प्रचार कर रहे थे और थूक लगाकर पर्चा बांट रहे थे। जब भाजपा वाले वोट मांगने गरीबों के घर पहुंचे तो गरीबों ने लाल रंग के खाली सिलिंडर दिखा दिए।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 18, 2022
अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान के बाद जो लोग गर्मी निकालने की बात कह रहे थे, वे ठंडे पड़ गए हैं। कहा, पांच साल में क्या मिला, बुंदेलखंड के लोगों के साथ धोखा हुआ है। बाबा मुख्यमंत्री ने न जाने क्या क्या कहा, पर आप बताओ बुंदेलखंड के साथियों क्या मिला। ये सरकार एमएसपी भी लागू नहीं कर पाई, जब किसान खाद लेने गए तो उसमें 5 किलो की चोरी हो गई। नोदबंदी में गरीबों का पैसा बैंक में जमा कर लिया गया, उसमें भी चोरी हो गई। उद्योगपति पैसा लेकर भाग गए, जो उद्योगपति पैसा लेकर भागे बताओ वे कहां के हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में यह पार्टी गरीबों को न दवा दे पाई और न ऑक्सीजन। याद कीजिए जब लाकडाउन में लोग पैदल चल रहे थे और जबकि इस पार्टी ने किसी परिवार की मदद नहीं की। परिवारवाद का आरोप लगाने वाली पार्टी को बताओ, एक परिवार वाला ही परिवार का दर्द समझ सकता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )