उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के पांचवें चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। 27 फरवरी को 12 जिलों की 61 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान होगा। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सुल्तानपुर (Sultanpur) में जनसभा सको संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि सभी दलों के नेताओं ने 11 मार्च को यूपी से बाहर की टिकट बुक करवा ली है। 10 मार्च को बीजेपी दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बना रही है।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपके उत्साह के लिए ह्रदय से अभिनन्दन करता हूं। राजनीति के जो कालनेमि हैं उन पर वोट का करारा तमाचा मारने की आवश्यकता है। आप सभी ने 2017 से 22 के बीच डबल इंजन की सरकार को काम करते देखा है। इससे पहले सपा की सरकार थी। भाजपा जो कहती है करके दिखाती है। यही कारण है जहां दंगा होता था, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं, वहीं आज भाजपा नई नजीर प्रस्तुत कर रही है। कल अयोध्या में हुई सभा में भाजपा प्रत्याशियों के स्वागत में पूरी अयोध्या नगरी उमड़ पड़ी थी।
जनपद सुलतानपुर में आयोजित जनसभा में… https://t.co/YJBcSOnWRL
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 25, 2022
सीएम योगी ने कहा कि चार चरणों के चुनाव के रुझान के बाद विपक्ष के नेताओ ने विदेश भागने की तैयारी कर ली है। जो लोग रामभक्त पर गोली चलाते थे वे अब गदा लेकर घूम रहे हैं। अगली बार रामभक्तों की कतार में कारसेवा करते नजर आएंगे। मंदिर का निर्माण और तेजी से हो, इसके लिए भाजपा की सरकार बनाएं।
उन्होंने कहा कि 2017 में ईद मुहर्रम पर बिजली आती थी, अब सबको मिलती है। जो गरीब गैस कनेक्शन नहीं ले सकता था, फ्री में कनेक्शन ले रहा है। 2017 के पहले पैसा नेताओं की जेब में चला जाता था अब गरीबों के पास जा रहा है। गरीबों का मकान हो या सड़क निर्माण डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव कर रही है। इससे विपक्ष परेशान है।
वहीं, समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि कब्रिस्तान की बाउंड्री के अलावा सपा कुछ भी काम नहीं बता सकती। हम लोगों ने एक यंत्र विकसित किया है। वह हाईवे भी बनाता है और माफिया को भी रगड़ता है। बहुजन समाज पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बीएसपी के हाथी का पेट इतना बड़ा है कि पूरे प्रदेश का राशन वो अकेले खत्म कर सकता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )