UP Election 2022: राजा भैया ने अखिलेश यादव को दिया करारा जवाब, बोले- कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ, जो लगा दे कुंडा में कुंडी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। पांचवे चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। इस बीच शुक्रवार को प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को कुंडा में कुंडी लगाने वाले बयान पर करारा जवाब दिया है।

दरअसल, कुंडा में शुक्रवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एक जनसभा में राजा भैया के सब्र का बांध टूट गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष बड़ी गलतफहमी में हैं कि वह सरकार बनाने जा रहे हैं। उनकी गलतफहमी 11 मार्च तक दूर हो जाएगी। यही नहीं, उन्होंने अखिलेश यादव के कुंडा में कुंडी लगाने के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी।

Also Read: UP Election 2022: सुल्तानपुर में CM योगी बोले- 10 मार्च को सरकार बना रही BJP, विपक्षी नेताओं ने 11 मार्च को विदेश की बुक करवा ली टिकट

रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि किसी भी मंच से हमने अभी तक किसी के खिलाफ भी अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया, लेकिन किसी में भी कोई बात को सहन करने की सीमा होती है। हम भी काफी दिन से सहन कर रहे थे, जब अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ की सभा में कहा था कि कुंडा में इस बार तो कुंडी लगवा देंगे।

राजा भैया ने कहा कि कुंडा में रविवार को मतदान है और इसके परिणाम आने के बाद अखिलेश यादव को भी अहसास हो जाएगा। उनकी सारी गलतफहमी भी दूर हो जाएगी। राजा भैया ने इस दौरान कहा कि फिलहाल तो काई माई का लाल ऐसा नहीं है तो कि कुंडा में कुंडी लगा दे। कुंडा में कुंडी लगाने वाला कोई माई का लाल अभी तक तो पैदा नहीं हुआ है।

Also Read: UP Election 2022: अमेठी में PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- राजा की तरह राज के लिए परिवारवादी लोगों को चाहिए सत्ता

राजा भैया ने कहा कि हम तो अखिलेश यादव के इस बयान के बाद भी बहुत बर्दाश्त कर रहे थे, लेकिन बात सीमा के बाहर की है। अब तो उनको अपनी ताकत का अहसास कराना ही है। राजा भैया ने कहा कि अखिलेश यादव ने सोचा भी तो कुंडा में कुंडी लगाने के प्रयास उनकी सात पीढ़ी भी लगें तब भी कुंडा में ना तो कुंडी लगा पाएंगे और ना ही कुंडा को कुंडी बना पाएंगे।

बता दें कि कुंडा से पहली बार अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से चुनाव के मैदान में उतरे रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने प्रतापगढ़ के बाबा गंज से अपनी पार्टी के प्रत्याशी बाबा सरोज को भी उतारा है। बाबा सरोज भी रघुराज प्रताप सिंह के समर्थन से बीते दो बार से विधायक हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )