Home UP News UP Election: मथुरा में सपा पर जमकर बरसे CM योगी, बोले- एक...

UP Election: मथुरा में सपा पर जमकर बरसे CM योगी, बोले- एक साथ चलेगा बुलडोजर और विकास

CM Yogi Adityanath Mathura

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गजों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) चार दिनों में दूसरी बार रविवार को मथुरा (Mathura) पहुंचे। यहां मांट विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी राजेश चौधरी (BJP Candidate Rajeev Chaudhary) के समर्थन में आयोजित जनसभा को सीएम योगी ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे राम का विरोध करते थे। कृष्ण का विरोध करते थे। हिंदू देवी-देवताओं का विरोध करते थे। पिछले पांच साल में आई सरकार ने 700 से अधिक तीर्थों और मंदिरों का पुनरुद्धार किया है। वहीं, समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि उनका विकास सिर्फ कब्रिस्तान की बाउंड्री तक है।

Also Read: हापुड़: ओवैसी पर फायरिंग के बाद अब BJP जिला प्रभारी पर बाइक सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने प्रदेश को दंगे दिए हैं। सपा सरकार में मथुरा में ही कोसी और जवाहर बाग दंगे हुए। पहले की सरकारों में पैसा इत्र वाले मित्रों के यहां चला जाता था। वह कहते हैं कि बुलडोजर चला रहे हैं। हमने कहा बुलडोजर और विकास एक साथ चलेगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री दो फरवरी को मथुरा आए थे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange