उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे नेता अपनी जीत के लिए तमाम तरह के जुगत करते देखे जा रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार को प्रयागराज जनपद में देखने को मिला, जब वोट मांगने निकले यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) चौक इलाके में अचानक एक चाट के ठेले पर रुक गए और चाट बनाने लगे। इस दौरान मंत्री के काफिले में चल रहे लोगों ने नंद गोपाल नंदी के हाथ की बने चाट का स्वाद चखा।
इस दौरान सड़क किनारे चाट की दुकान लगाने वाले दुकानदार ने कहा कि मंत्री जी हम छोटे दुकानदारों का भी कल्याण हो, जिस पर मंत्री नंद गोपाल नंदी गुप्ता दुकानदार के पास पहुंचे और उसकी बात सुनके के बाद हर संभव मदद का भरोसा जताया। उन्होंने चाट व्यापारी सेकहा कि आज कई साल बाद पलटा पकड़ा है। यही नहीं, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान एक चाय की दुकान पर चाय बनाते नजर आये थे। इसके अलावा वह पूड़ियां तलते और जलेबी छानते भी दिख चुके हैं।
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और दक्षिण के बीजेपी प्रत्याशी -ने आज जानसन गंज इलाके में चाट की दुकान पर खुद चाट बना कर लोगो को खिलाया। #UttarPradeshElections pic.twitter.com/TUOqLpQi6Y
— DINESH SHARMA (@medineshsharma) February 4, 2022
बता दें कि विधायक बनने से पहले मंत्री नंद गोपाल नंदी भी ठेला और पटरी पर दुकान लगा चुके हैं। गौरतलब है कि यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और शहर दक्षिणी विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी एक बार फिर से भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे हैं। मंत्री नंदी शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र शहर दक्षिणी की सड़कों पर भ्रमण कर जनसंपर्क करने निकले थे।
उन्होंने दुकान-दुकान और घर-घर जाकर लोगों से मतदान करने व एक बार फिर कमल खिलाने की अपील की। इस दौरान उन्हें जनता का जबरदस्त समर्थन मिला और लोगों ने मंत्री नंदी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने अपने जनसंपर्क अभियान में और तेजी लाते हुए जानसेनगंज चौराहे से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इसके बाद जानसेनगंज, पानदरीबा, खोआमंडी, मीरगंज, शिव चरण लाल रोड, सब्जी मंडी, ठठेरी बाजार, शाहगंज, नखास कोहना, अत्तरसुइया आदि इलाकों में घर घर जाकर लोगों से मुलाकात किया और वोट मांगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )