UP के पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर प्रेम प्रकाश सिंह को अदालत ने किया बरी, समर्थकों में खुशी की लहर

रुद्रपुर: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश सिंह (Prem Prakash Singh) को तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनी शुक्ला की अदालत ने दोषमुक्त कर दिया है. न्यायालय ने फौजदारी वाद संख्या 2934/2016 सरकार बनाम प्रेमप्रकाश में अपीलार्थी/अभियुक्त प्रेम प्रकाश सिंह पर लगाये गए आरोप अंतर्गत धारा- 120बी, 420, 471, 504, 342, 467, 468, 506 भारतीय दंड संहिता से दोषमुक्त किया है.

Former Up Minister Prem Prakash Singh Got Imprisonment In Fake Legacy - कौन  हैं यूपी के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश सिंह, जिन्हें उत्तराखंड में सुनाई गई  है सजा - Amar Ujala Hindi

न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश में लिखा गया कि प्रेम प्रकाश सिंह जमानत पर रहा है. अभियुक्त का व्यक्तिगत बंधपत्र निरस्त करते हुए उन्हें दोषमुक्त कर दिया. प्रेमप्रकाश को न्यायालय द्वारा दोषमुक्त किये जाने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है.

उत्तराखंडः फर्जी वसीयत के जरिए जमीन हड़पने पर यूपी के पूर्व मंत्री प्रेम  प्रकाश को 5 साल की कैद

बता दें यूपी के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश का मामला 2016 का है, जिस पर आज फैसला आया है. प्रेम प्रकाश मुलायम सिंह यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री भी थे.

Also Read: केशव मौर्य के साथ ‘तुम-तड़ाक’ पर उतरे अखिलेश, बाप तक पहुंच गई बात, योगी ने पढ़ाया मर्यादा का पाठ

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )