BT Fact Check: सड़क किनारे सब्जी बेच रहे UP के IAS अखिलेश मिश्रा?, जानिए वायरल तस्वीर की सच्चाई

हाल ही में सोशल मीडिया पर यूपी के आईएएस अखिलेश कुमार की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। जिसमे आईएएस सब्जी बेचते दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को लोग काफी शेयर कर रहे हैं। इस मामले में अब सच्चाई सामने आई है। आईएएस ने बताया कि प्रयागराज से लखनऊ आते समय का ये फोटो है। हंसी-मजाक में मित्र मंडली ने ये फोटो खींची थी। फोटो खिंचवाने के पीछे उनकी और कोई मंशा नहीं थी। सरकार की छवि खराब करने का कोई इरादा नहीं था।


ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, यूपी के एक आईएएस की अनोखी तस्‍वीरें इस वक्‍त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्‍वीरों में आईएएस अखिलेश कुमार सब्‍जी बेचते हुए नज़र आ रहे हैं। लोग तस्‍वीरों में सब्‍जी बेचते दिख रहे इस अधिकारी के बारे में जानकर चौंक जा रहे हैं। तस्वीरों में दिख रहा है कि दुकान पर टमाटर, तरोई, बैगन, लौकी, धनिया और मिर्ची सहित कई सब्जियां रखी हुई हैं। एक तस्‍वीर में वह कोई सब्‍जी उठाकर ग्राहक को देते हुए नज़र आ रहे हैं। एक तस्‍वीर में थोड़ी दूरी पर रखा उनका जूता भी नज़र आ रहा है। ये तस्‍वीरें उन्‍होंने खुद फेसबुक पोस्‍ट पर साझा कीं तो देखते ही देखते इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। इन पर खूब लाइक और कमेंट्स मिलने लगे।


आईएएस ने कहा ये

हालांकि आईएएस ने तस्वीर के पीछे की सच्चाई बताते हुए कहा कि मैं कल सरकारी कार्य से प्रयागराज गया था। वापस आते समय एक स्थान पर सब्जी देखने के लिए रुक गया। जब मैं सब्जी की दुकान पर रुका तो सब्जी विक्रेता वृद्ध महिला ने उनसे अनुरोध किया कि मैं उसकी सब्जी पर नजर रखूं, वो एक पल में आती हैं। इसी वजह से मैं महिला की सब्जी की दुकान पर बैठ गया। इस बीच कई ग्राहक भी आए। कुछ ही पल में सब्जी बेचने वाली महिला भी वापस आ गई। इसी दौरान उनके एक मित्र ने फोटो खींच ली। तस्‍वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के कुछ समय बाद आईएएस ने इन तस्वीरें को अपनी फेसबुक पोस्‍ट से डिलीट कर दिया। बता दें कि आईएएस अखिलेश मिश्रा ट्रांसपोर्ट विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत हैं।


Also Read: कानपुर: दुष्कर्म के आरोपी की खातिरदारी करने पर सिपाहियों की आई शामत, मिली 7 दिनों तक 2-2 घंटे दौड़ने की सजा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )