सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने प्रयागराज कुंभ (Kumbh) पर सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसकी जांच कराने की मांग की। सुभासपा चीफ ने यहां तक कह दिया कि जांच के बाद अगर योगी जेल नहीं गए तो राजनीति छोड़ दूंगा।
वाराणसी में मीडिया से बातचीत के दौरान ओम प्रकाश राजभर ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से यूपीए को घेरा था, उसी तरह कुंभ पर सीएजी रिपोर्ट के मामले की जांच सीबीआई या सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज से करा दीजिए। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आरएसएस में झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है।
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा कि चाय बेचते-बेचते देश बेचने लगे। उनके नेता लोग कुंभ का मेला लगाते-लगाते रुपया लूटने लगे। कुंभ में मोटरसाइकिल और मोपेड पर मिट्टी की ढुलाई करा दी गई। कैग की रिपोर्ट में बाइक और ऑटो से मिट्टी ढोने की बात कही गई। ऐसे में कॉमन वेल्थ से बड़ा घोटाला कुंभ में हुआ है।
सुभासपा चीफ ने कहा कि बीजेपी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया, लेकिन यह नहीं बताया कि बेटी किससे बचाओ। असल में बेटी भाजपा नेताओं से ही बचानी है। सेंगर और स्वामी चिन्मयानंद का नाम लेते हुए राजभर ने सांसद अतुल राय मामले में रेप पीड़िता की मौत के लिए भी भाजपा को दोषी बताया। राजभर ने कहा कि अगर भाजपा के शासन में उस बेटी को न्याय मिल जाता तो वह जान नहीं देती।
यही नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी कलश यात्रा निकालना तो ठीक है, लेकिन बीजेपी कल्याण सिंह की लाश पर राजनीति न करे। बीजेपी लाश पर राजनीति करती है। पुलवामा में 44 जवान शहीद हुए, लेकिन आज तक सीबीआई जांच नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह के नाम पर सड़कों का नाम रखा जाना ठीक है, लेकिन अगर नाम बदले जाने से ही विकास हो जाए तो 24 करोड़ वाली आबादी के उत्तर प्रदेश का नाम अंबानी कर दें। ऐसे में सभी मालामाल हो जाएंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )