उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) जिले में धूमनगंज पुलिस ने शनिवार को माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई व पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ (Atique Ahmed Brother Ashraf) की 25 करोड़ रुपए मूल्य की 12 जमीनों को कुर्क कर लिया। धूमनगंज पुलिस ने तीन साल पहले दर्ज गैंगस्टर के मामले में यह कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अशरफ की कई अन्य संपत्तियों को भी कुर्क किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, एक लाख के इनामी रहे अशरफ को क्राइम ब्रांच ने धूमनगंज से गिरफ्तार किया था। वर्तमान समय में अशरफ बरेली जेल में बंद हैं। धूमनगंज थाने में 2018 में अशरफ समेत 13 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की विवेचना इंस्पेक्टर सिविल लाइंस रविंद्र प्रताप सिंह की ओर से की जा रही है।
Also Read: अलीगढ़ शराब कांड का मुख्य आरोपी और 1 लाख का इनामी ऋषि शर्मा बुलंदशहर बॉर्डर से गिरफ्तार
उन्होंने कुछ समय पहले अशरफ की कुल सात जमीनें गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क करने के लिए रिपोर्ट भेजी थी। इस क्रम में जिलाधिकारी की ओर से अनुमति दे दी गई थी। धूमनगंज पुलिस ने राजस्व टीम की मदद से चकिया के कसारी मसारी इलाके में अशरफ की संपत्तियों की पहचान कर ली। तीन बड़े प्लॉट में 12 खसरा संख्या अशरफ के नाम पर खरीदी गई थी।
शनिवार को राजरूपपुर चौकी इंचार्ज सुमित श्रीवास्तव और आकाश राय ने अशरफ की इन अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को कुर्क किया। वहां पर जिलाधिकारी के नाम से बोर्ड भी लगा दिया गया है। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि अगर किसी ने कुर्क संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )