UP बोर्ड एग्जाम को लेकर अखिलेश यादव की मांग- पहले लगे टीका फिर हो परीक्षा

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं (UP Board examination) को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि पहले टीका, फिर परीक्षा। इससे पहले भी अखिलेश यादव योगी सरकार से मांग कर चुके हैं कि पहले यूपी बोर्ड के सभी परिक्षार्थियों को टीका लगाया जाए, उसके बाद ही परीक्षा की बात की जाए।


वहीं, समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह ने भी परीक्षाओं के सिलसिले में किसी का नाम लिए बगैर एक ट्वीट में कहा बच्चे नहीं हैं आपके तो क्या हुआ, दूसरों की चिंता समझो। पहले टीका फिर परीक्षा। छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ न करे भारत सरकार।


Also Read: CM योगी के सैफई दौरे पर अखिलेश यादव का तंज- हजारों जीवन बच सकते हैं अगर BJP सरकार सपा के समय बने आधुनिक चिकित्सा केंद्र करे दे शुरू


‘नो एग्जामिनेशन विदाउट वैक्सीनेशन हैशटैग से किए गए एक और ट्वीट में उदयवीर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा सर्वोपरि है। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि सपा सरकार आते ही सबसे पहले छात्रों और युवाओं का पूर्ण टीकाकरण कराकर ही बोर्ड एवं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं कराई जाएंगी।


गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण स्थगित की गई इस साल की उत्‍तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर राज्य सरकार अब तक कोई फैसला नहीं ले सकी है।


Also Read: किसान इतना बेबस कभी नहीं हुआ जितना BJP के राज में है, भाजपा की प्राथमिकता में अन्नदाता दूर-दूर तक नहीं: अखिलेश यादव


प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जिस तिथि को बोर्ड परीक्षा के आयोजन का सुझाव मिलेगा, उस तारीख पर परीक्षा कराकर एक महीने में परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। उनके अनुसार, फिलहाल परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )