UP में दूर होगा रोजगार संकट, ‘मिशन रोजगार’ को लेकर सीएम योगी ने जारी किया शासनादेश

कोरोना काल में उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड 27 लाख से अधिक रोजगार मुहैया कराने के बाद रोजगार को लेकर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने एक और बड़ा कदम बढ़ाया है. सीएम योगी ने राज्य में मिशन रोजगार (Mission employment Rojgar) को लेकर शासनादेश (Government Order) जारी किया है. बता दें कि योगी सरकार बीते 4 साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां दे चुकी है.


हर जिले में रोजगार की उपलब्धता का डाटाबेस तैयार हो

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रत्येक जनपद में रोजगार की उपलब्धता के सम्बन्ध में डाटाबेस तैयार किया जाए. सभी जनपदों का रोजगार प्लान बनाया जाए. इसके अलावा विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में एक वेवसाइट भी विकसित की जाए. इस वेबसाइट पर रोजगार के अवसरों की उपलब्धता की जानकारी के साथ-साथ आवेदन का विकल्प भी होने चाहिए.


5 दिसंबर से शुरू हुआ मिशन रोजगार अभियान

बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में युवाओं को रोजगार (employment) उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने 5 दिसंबर से प्रदेश में ‘मिशन रोजगार’ (Mission Rozgar) शुरू किया था. योगी सरकार (Yogi Government) के इस अभियान के तहत 50 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्‍य तय किया है.


प्रदेश में इकलौता अभियान

रोजगार के लिए प्रदेश के इतिहास में ये इकलौता और सबसे बड़ा अभियान है. यूपी के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में मिशन रोजगार अभियान की शुरूआत की. अभियान के तहत प्रदेश में स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण और अप्रेन्टिसशिप के जरिए युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. 


युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग

प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार, स्वरोजगार के सृजन के साथ ही कौशल प्रशिक्षण और अप्रेन्टिसशिप (apprenticeship), भूमि आवंटन (allotment of land) , अलग अलग तरह के लाइसेंस (licenses) और एप्रूवल के जरिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार, स्वरोजगार के मौके पैदा किए जाएंगे. योगी सरकार युवाओं को वैश्विक स्तर से लेकर जिला स्तर तक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण दिला रही है. इसके लिए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा प्रदेश के 50 हजार युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर के पाठ्यक्रम निशुल्क कराया जा रहा है.


Also Read: UP: ठंड में सड़क पर ठिठुरते नहीं मिलेंगे गरीब, योगी सरकार बांटेगी कंबल, अलाव का इंतेजाम भी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )