Home Jobs UP सिपाही भर्ती: परीक्षा के लिए TCS ने खड़े किए हाथ, तय...

UP सिपाही भर्ती: परीक्षा के लिए TCS ने खड़े किए हाथ, तय तिथि से आगे बढ़ेगी परीक्षा

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सिपाही भर्ती के 49,568 पदों की परीक्षा समय से कराने पर हाथ खड़े कर दिए हैं. यह परीक्षा 4 व 5 जनवरी को होनी थी. टीसीएस ने यूपी पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड को परिचालन संबंधी समस्याओं का हवाला देते हुए परीक्षा 15 दिन टालने का अनुरोध किया था. भर्ती बोर्ड ने इसे स्वीकार कर परीक्षा 19 व 20 जनवरी को प्रस्तावित की है.

 

Also Read: खुर्जा में लगे गोतस्कर हाजी आरिफ के पोस्टर, बुलंदशहर के पूर्व SSP पर लगा 1 करोड़ लेकर बचाने का आरोप

 

दरअसल भर्ती बोर्ड ने टीसीएस के अनुरोध को स्वीकार करते हुए परीक्षा के लिए नया कार्यक्रम प्रस्तावित किया है. भर्ती बोर्ड के चेयरमैन जीपी शर्मा की ओर से प्रमुख सचिव गृह को पत्र भेजकर प्रस्तावित तिथियों के बारे में भी जानकारी दे दी है.

 

Also Read: रायबरेली: लोगों के सामने ही SDM ने टीचर पर कर दी थप्पड़ों की बौछार, Video वायरल

 

जीपी शर्मा की ओर से पत्र में बताया गया है कि पहले जो परीक्षा 4 और 5 जनवरी को आयोजित होनी थी उसके कार्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है. नए कार्यक्रम के अनुसार 19 जनवरी को पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा शाम को तीन बजे से पांच बजे के बीच कराने की योजना है. इसी तरह 20 जनवरी को भी दो पालियों में परीक्षा आयोजित करना प्रस्तावित है.

 

Also Read: विभाजन के समय ही भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए था, मोदी सरकार भारत को इस्लामिक देश होने से बचाए: मेघालय हाईकोर्ट

 

जीपी शर्मा ने बताया कि यह सही है कि 19 और 20 जनवरी को प्रस्तावित परीक्षा कराए जाने की बात है, हालांकि यह भी निश्चित नहीं है. प्रयागराज में होने वाले कुंभ और अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रख कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. वहीं सूत्रों का कहना है कि भर्ती बोर्ड आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही इस परीक्षा को आयोजित करा लेना चाहता है. बोर्ड अपने मकसद में कितना कामयाब होता है यह आने वाला समय बताएगा.

 

Also Read: बुलंदशहर हिंसा: मुख्य आरोपी योगेश सहित 16 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट, पुलिस की दबिश जारी

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange