UP Police Paper Leak: ट्रांसपोर्ट एजेंसी के पूर्व कर्मचारियों ने लीक किया था पेपर, अब तक 396 की हुई गिरफ्तारी

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक (UP Police Paper Leak) कराने वाले गैंग के तीन लोगों को एसटीएफ ने गुरुवार को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। तीनों ही पेपर लानी वाली ट्रांसपोर्ट कंपनी के पूर्व कर्मचारी हैं, जिन्होंने मास्टमाइंड राजीव नयन मिश्रा के साथ मिलकर वेयरहाउस से पेपर की फोटो क्लिक थी और इसे लाखों रुपए में बेचा था। अब एसटीएफ आरोपी राजीव नयन मिश्रा की तलाश में जुट गई है।

वहीं, इस मामले को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर व एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि प्रयागराज जनपद का रहने वाला अभिषेक कुमार शुक्ला, मिर्जापुर निवासी शिवम गिरी और भदोही का रहने वाला रोहित कुमार पांडेय अहमदबाद की टीसीआई एक्सप्रेस कंपनी के पूर्व कर्मचारी हैं। इन्होंने वेयरहाउस में रखे पेपर के बक्से का कब्जा खोलकर आईफोन से फोटो ली थी।

Also Read: UP Police के बर्खास्त सिपाही अरुण सिंह ने लीक किया था RO/ARO पेपर!, एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई

वहीं, राजीव नयन ने बक्सा खोलने में माहिर पटना निवासी डॉ. शुभम मंडल को बुलाया था जिसे एसटीएफ हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। राजीव नयन मिश्रा ने अपने साथी रवि अत्री के साथ पेपर को विक्रम पहल, मोनू ढाकला, विक्रम दहिया, महेन्द्र शर्मा, गौरव चौधरी, मोनू पंडित, सतीश धनकड, नीटू, धीरज उर्फ गोल्डी व अन्य को दिया था।

राजीव नयन पहले भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक कर चुका है। उसा नाम हाल ही में आयोजित आरओ/ एआरओ परीक्षा का पेपर लीक करने में भी आया है। डीजीपी ने बताया कि सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में अब तक 396 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें से 54 को एसटीएफ ने पकड़ा है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )