UP Police Paper leak: मायावती का योगी सरकार से सवाल, पूछा- यूपी आखिर कब पेपर लीक मुक्त प्रदेश होगा?

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 (UP Police Constable Recruitment Exam 2023) रद्द होने के बाद सोमवार को योगी सरकार पर निशाना साधा है। बसपा चीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने से संबंधित परीक्षा का रद्द होना अति-गंभीर और चिंतनीय विषय है।

मायावती ने कहा- ध्यान दे सरकार

मायावती ने कहा कि इससे राज्य और सरकार की बदनामी होती है यही नहीं, युवाओं और बेरोजगारों का भविष्य खराब होकर उनका जीवन दाव पर लग जाता है। बसपा सुप्रीमो ने सवाल पूछा कि यूपी आखिर कब पेपर लीक मुक्त प्रदेश होगा? उन्होंने कहा कि सरकार इस ओर ध्यान दे। इससे पहले सपा चीफ अखिलेश यादव ने परीक्षा रद्द करने को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होने कहा कि सरकारी की नीयत ही युवाओं को नौकरी देने की नहीं थी। सरकार की लापरवाही की वजह से पेपर लीक हुआ है।

सपा प्रमुख ने कहा कि अगर नीयत साफ होती तो जिस समय परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, सरकार उसी समय कड़ी कार्रवाई करती। उन्होंने कहा कि आरओ-एरआरओ के एग्जाम में भी गड़बड़ी हुई है, जिससे करोड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं। दरअसल, यह मामला सामने आने के बाद प्रदेश के कई जिलों के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन करते हुए परीक्षा निरस्त करने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रश्न पत्र लीक होने के साथ ही परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है।

Also Read: UP MLC Election 2024: यूपी में विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव का ऐलान, 21 मार्च को होगा मतदान

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 फरवरी को युवाओं के हित में बड़ा फैसला लेते हुए यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने 6 महीने के भीतर दोबारा एग्जाम कराने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी हालत में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है। परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वाले एसटीएफ की रडार में हैं। कई बड़ी गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )