सुल्तानपुर (Sultanpur) में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू होते ही विवाद गहराने लगा है। सिद्धार्थ इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड (SIDDHARTHA INFRA PVT LTD) की डायरेक्टर शशि सिंह (Shashi Singh) ने सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय (Raj Prasad Upadhyay) और उनके समर्थकों पर 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। कंपनी को बरौसा से 84 आश्रम तक सड़क चौड़ी करने का ठेका मिला है।
आरोप
शशि सिंह का कहना है कि 16 अगस्त को जैसे ही काम शुरू हुआ, विधायक अपने समर्थकों के साथ लगभग 10 गाड़ियों में मौके पर पहुंचे। आरोप है कि इस दौरान कंपनी कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज हुई, ट्रक ड्राइवर से मारपीट की गई और कंपनी मैनेजर का मोबाइल छीन लिया गया। इतना ही नहीं, साइट पर रखे करीब डेढ़ लाख रुपए भी उठा ले जाने का आरोप है।
Also Read- तीन शहर, तीन अधिकारी… सीएम योगी के सख्त आदेश पर जानिए कहां और किन पर हुई कार्रवाई
विधायक ने दी सफाई
दूसरी ओर, विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया। उनका कहना है कि वे तो केवल सड़क निर्माण की गुणवत्ता देखने पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार जल्दबाजी में नियम तोड़कर काम करवा रहा था। विधायक का कहना था कि न विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई और न ही तय प्रक्रिया के तहत रोलिंग की गई।
इंजीनियर ने विधायक को बताया गलत
इस मामले में पीडब्लूडी के एक्सीक्यूटिव इंजीनियर अरुण कुमार ने विधायक की बातों का ही खंडन कर दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सड़क निर्माण का कार्य अभी शुरू ही नहीं हुआ है, इसलिए गुणवत्ता की जांच का सवाल ही नहीं उठता। साथ ही विभाग को इस विवाद पर अब तक कोई आधिकारिक शिकायत भी प्राप्त नहीं हुई है।
वीडियो रिकॉर्डिंग से उलझा मामला
शशि सिंह ने दावा किया कि उनके पास पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है। उन्होंने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। उनकी सास कुड़वार की ब्लॉक प्रमुख हैं, जिन्होंने भी इस मामले को गंभीर बताया। विधायक और पीडब्लूडी अधिकारियों के बयानों में बड़ा विरोधाभास सामने आने से विवाद और गहरा गया है। अब नजरें इस बात पर टिकी हैं कि प्रशासन इस मामले की जांच कब और किस स्तर पर करेगा।


















































